जॉन अब्राह्म के 'अटैक' की ऐसी होगी कहानी, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राह्म लगाताार एक्शन फिल्में करते नजर आ रहे हैं।
उनकी आने वाली फिल्म 'बटला हाउस' भी एक एक्शन फिल्म ही होगी।
फिल्म रिलीज़ से पहले ही जॉन ने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म में भी जॉन ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखने वाले हैं।
जॉन की अगली फिल्म का नाम 'अटैक' होगा।
यकीनन जॉन का यह प्रोजेक्ट रोमांच से भरा होने वाला है।
प्रोड्यूस
'अटैक' के निर्माता भी होंगे जॉन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन ना ही सिर्फ में लीड अभिनेता के तौर पर नजर आएंगे बल्कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे।
जॉन की 'अटैक' में एक्शन के साथ-साथ भरपूर थ्रिलर भी देखने को मिलने वाला है।
इस फिल्म में वह हमला से बचाव करने वाली टीम से अपनी रेंजर को बचाते दिखाई देंगे।
इस रेंजर टीम की अगुवाई फिल्म में जॉन का किरदार करते दिखाई देगा।
जानकारी
लक्ष्य राज आनंद करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
फिल्म 'अटैक' की कहानी लक्ष्य राज आनंद ने लिखी है। लक्ष्य इस फिल्म के जरिए डायरेक्श में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।
फिल्म को जॉन की जेए इंटरटेनमेंट के अलावा धीरज वाधवान और अजय कपूर की काय्टा प्रोड्कशन भी प्रोड्यूस करने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि काय्टा और जेए इसके पहले जॉन की पोखरन और रॉ (रोमियो अकबर वॉल्टर) को भी प्रोड्यूस कर चुका है।
जानकारी
इसी साल दिसंबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म 'अटैक' की कहानी की बात करें तो यह एक फिक्शन कहानी होगी जोकि सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग इसी साल के अंत में दिसंबर से शुरू होगी।
बयान
फिल्म की कहानी बहुत शानदार- जॉन
वहीं, इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, "हमारा प्रोड्क्शन हाउस (जेए इंटरटेनमेंट) अच्छे कंटेट पर यकीन करता है। हमारा प्रयास है कि हम इस तरह की फिल्में प्रोड्यूस करें जिनका दर्शकों पर अच्छा प्रभाव हो।"
उन्होंने आगे कहा, "अटैक एक मजेदार थ्रिलर फिल्म होगी जिसकी कहानी बहुत मजेदार है। मुझे खुशी है कि धीरज और अजय इस बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट में शामिल हुए हैं।"
प्रोड्क्शन हाउस
अपन बैनर तले जॉन ने शानदार फिल्मों का किया निर्माण
पिछले कुछ समय से जॉन ने अपने बैनर तले बहुत ही शानदार फिल्में बनाई हैं।
बतौर प्रोड्यूसर, उन्होंने समय के साथ-साथ दर्शकों को बेहद अच्छे कंटेट वाली कई फिल्में दी हैं।
उन्होंने एक्शन के अलावा अलग जेनर की फिल्में भी दी हैं।
जॉन ने जेए (जॉन का प्रोड्क्शन) के अंतर्गत 'विक्की डोनर', 'फोर्स 2', 'रॉकी हैंडसम', 'मद्रास कैफे', और 'परमाणु' का निर्माण किया है।
सारी ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था।
आने वाली फिल्म
जल्द रिलीज़ होगी जॉन की 'बटला हाउस'
जॉन की आने वाली फिल्म की बात करें तो 'बटला हाउस' अगले महीने रिलीज़ होगी।
'बटला हाउस' की कहानी बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है।
बाटला हाउस एनकाउंटर 9 सितंबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में हुआ था।
फिल्म में जॉन के साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी।
'बटला हाउस', 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इसी दिन अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और प्रभास की 'साहो' भी रिलीज़ होगी।