'अटैक' में जॉन अब्राह्म के साथ होगी यह अभिनेत्री
क्या है खबर?
जॉन अब्राह्म ने 'बाटला हाउस' की रिलीज़ से पहले ही अपनी अगली फिल्म की रिलीज़ का ऐलान कर दिया था।
जॉन ने बताया था कि उनकी अगली फिल्म का टाइटल 'अटैक' होगा।
कहा जा रहा है कि 'अटैक' में फुल एक्शन देखने को मिलने वाला है।
फिल्म का निर्माण जॉन की प्रोड्क्शन कंपनी जेए करने वाली है।
फिल्म से जॉन का पहला लुक भी ऑउट हो चुका है।
अब 'अटैक' की लीड हीरोइन को लेकर जानकारी सामने आई है।
सोर्स
फिल्म में जॉन के अपोजिट होंगी जैक्लिन
फिल्म से जुड़े सोर्स के मुताबिक, इसमें जक्लिन फर्नांडीज दिखाईं देने वाली हैं।
कहा जा रहा है कि जैक्लिन ने फिल्म साइन कर ली है। जैक्लिन भी 'अटैक' में एक्शन करती दिखाई देंगी।
लक्ष्य राज आनंद-जैक्लिन के बीच फिल्म को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी, दोनों ही साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित थे।
ऐसे में लक्ष्य ने जैसे ही जैक्लिन को स्क्रिप्ट सुनाईं उन्होंने वैसे ही इसके लिए हां कर दी।
बयान
स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्म के लिए जैक्लिन परफेक्ट- सोर्स
सोर्स ने बताया कि फिल्म में एक प्रतिष्ठित चेहरे को लेने का प्लान था। सोर्स ने ही बताया, "मेकर्स एक्ट्रेस के बारे में विचार कर रहे थे और जैक्लिन इसके लिए परफेक्ट लगीं। स्क्रिप्ट के हिसाब से उनका चेहरा और बॉडी इसके लिए परफेक्ट है।"
निर्देशक
लक्ष्य करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
बता दें कि 'अटैक' को लक्ष्य डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का निर्माण धीरज वाधवान, अजय कपूर और जॉन की प्रॉडक्शन कंपनी जेए इंटरटेनमेंट करने वाली है।
ये सारे निर्माता जॉन की 'परमाणु' और 'रोमियो अकबर वाल्टर' को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म इसी साल फ्लोक पर जाने वाली है।
फिल्म में एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा।
जॉन इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।
ट्विटर पोस्ट
'अटैक' में जॉन का फर्स्ट लुक
John Abraham in #Attack... The action-thriller will be directed by debutant Lakshya Raj Anand... Produced by Dheeraj Wadhawan and Ajay Kapoor [Kyta Prod] andJohn Abraham [JA Ent]...The two production houses had collaborated on #Parmanu and #RAW... Starts Dec 2019. pic.twitter.com/7dowRpCQDP
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
डाटा
'ढिसूम' में साथ दिखे थे जॉन-जैक्लिन
जॉन और जैक्लिन की बात करें तो दोनों पहले साल 2016 में आई फिल्म 'ढिसूम' में साथ दिख चुके हैं। इसमें उनके साथ वरुण धवन भी नज़र आए थे। जॉन और जैक्लिन को फिल्म में काफी पसंद किया गया था।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे जॉन और जैक्लिन
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैक्लिन की आने वाली फिल्म 'ड्राइव' है।
इसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नज़र आएंगे।
'ड्राइव', 1 नवंबर को रिलीज़ होगी। 'ड्राइव', नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
वहीं, जॉन की आने वाली फिल्म 'पागलपंती' है। इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
अनीस बाजमी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, अनिल कपूर और इलियाना डिक्रूज हैं।
फिल्म 22 नवंबर को रिलीज़ होगी।