
उर्वशी रौतेला और रवि किशन की 'JNU' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं।
दिग्गज अभिनेता रवि किशन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रश्मि देसाई, विजय राज, पीयूष मिश्रा, सोनाली सैगल, अतुल पांडे और कुंज आनंद जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें उर्वशी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
JNU
21 जून को रिलीज होगी फिल्म
'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' के ट्रेलर में छात्रों को कई गंभीर मुद्दे उठाते हुए देखा जा सकता है।
फिल्म में यूनिवर्सिटी के अंदर चल रही राजनीति दिखाई जाएगी, जिसमें 2 तरह की विचार धाराओं के लोग कई तरह के मुद्दों को लेकर आपस में उलझते हैं।
'JNU' 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान विनय शर्मा ने संभाली है तो वहीं प्रतिमा दत्ता फिल्म की निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Experience the intensity of student activism with @JNUTheFilm. Featuring @UrvashiRautela and @SiddharthBodke, this film is a must-see on June 21st. #JNUTrailer https://t.co/rJUNeGh43f#JNUTrailerOutNow pic.twitter.com/i0llOJcveR
— Arpita Shaiva (@arpispeaks) June 17, 2024