Page Loader
गिप्पी ग्रेवाल ने किया 'अरदास' की तीसरी किस्त का ऐलान, जैस्मीन भसीन संग बनी जोड़ी
गिप्पी ग्रेवाल ने किया 'अरदास' की तीसरी किस्त का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gippygrewal)

गिप्पी ग्रेवाल ने किया 'अरदास' की तीसरी किस्त का ऐलान, जैस्मीन भसीन संग बनी जोड़ी

Apr 01, 2024
04:33 pm

क्या है खबर?

2016 में आई गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अरदास' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। बॉक्स ऑफिस पर 'अरदास' को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म की दूसरी किस्त 'अरदास करण' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब गिप्पी ने फिल्म 'अरदास' की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'अरदास सरबत दे भले दी' रखा गया है। इस फिल्म में गिप्पी की जोड़ी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन के साथ बनी है।

अरदास सरबत दे भले दी

13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म 

'अरदास' के निर्देशन की कमान गिप्पी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने लिखी है। गिप्पी, रवनीत कौर ग्रेवाल, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और दिव्य धमीजा मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। गिप्पी ने फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसमें सुंदर पहाड़ियां के बीच एक गुरुद्वारा नजर आ रहा है। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। 'अरदास सरबत दे भले दी' 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर