Page Loader
जिमी शेरगिल को मेहनत के मुताबिक नहीं मिल रहा मेहनताना, कहा- ज्यादा का हकदार हूं 
जिमी शेरगिल ने की अपनी फीस को लेकर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jimmysheirgill)

जिमी शेरगिल को मेहनत के मुताबिक नहीं मिल रहा मेहनताना, कहा- ज्यादा का हकदार हूं 

लेखन मेघा
Oct 31, 2023
04:25 pm

क्या है खबर?

जिमी शेरगिल उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड ही नहीं, पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। 3 दशकों के अपने फिल्मी सफर में अभिनेता ने कई बेहतरीन किरदार निभाकर लोगों का मनोरंजन किया है। जिमी को अपने काम के लिए हमेशा सराहना मिली है, लेकिन अभिनेता को लगता है कि उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें उनका हक नहीं मिला। अभिनेता का मानना है कि उन्हें जितनी फीस मिल रही है, वह उससे ज्यादा के हकदार हैं।

बयान

क्या कहना है अभिनेता का?

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान जिमी से पूछा गया था कि क्या उन्हें इंडस्ट्री में वो मिलता है, जिसके वह हकदार हैं तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। जिमी कहते हैं कि वह किसी और चीज के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने जितनी कड़ी मेहनत की है, उसके लिए उन्हें इस समय जो भी फीस मिल रही है, वह उससे कहीं अधिक के हकदार हैं।

धारणा

जिमी के लिए बन गई मुफ्त में काम करने की धारणा

जिमी बताते हैं कि उनके साथ ऐसा उस छवि के कारण होता है, जो उन्होंने लोगों के बीच बना ली है। उन्होंने कहा, "मैं शुरू से प्रयोगात्मक रहा हूं। मैंने ऐसे किरदार निभाए, जो अच्छे थे, भले ही मैं स्क्रीन पर कम दिखा या निर्माताओं के पास फीस के लिए पैसे नहीं थे।" अभिनेता मानते हैं कि उनके इसी व्यवहार के चलते ही इंडस्ट्री में यह धारणा बन गई कि वह मुफ्त में भी काम कर लेंगे।

राहत

चॉकलेट बॉय की छवि से दूर होकर खुश हैं अभिनेता 

जिमी अब शिकायत करने के बजाए अपने काम से खुश हैं और कॉमेडी किरदार निभाना चाहते हैं। अभिनेता का कहना है कि हर कोई कहता है कि OTT प्लेटफॉर्म सबको प्रयोग करने का समय दे रहा है, लेकिन उन्होंने पूरी जिंदगी प्रयोग ही किया है। उन्होंने बताया कि वह मुख्य भूमिका छोड़कर सहायक भूमिकाएं निभाने लगे, क्योंकि उन्हें वो अधिक सशक्त लगीं। शुरुआत में उन्हें चिंता जरूर हुई, लेकिन अब वह चॉकलेट बॉय की छवि से दूर होकर खुश हैं।

फिल्मी सफर

ऐसा रहा जिमी का फिल्मी सफर 

जिमी ने 1996 में आई फिल्म 'माचिस' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी, लेकिन पहचान उन्हें 4 साल बाद मिली। साल 2000 में जब जिमी, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान संग फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आए तो दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद ही उनकी चॉकलेट बॉय की छवि बनी थी। वह 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'हम तुम', 'स्पेशल 26' और 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। उन्होंने पंजाबी फिल्मों से भी पहचान बनाई है।