जिमी शेरगिल को अपने करियर के इस पड़ाव पर लगने लगा था डर
बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ऑपरेशन मेफेयर' का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर पर विस्तार से बात की। जिमी ने अपने करियर में 'मुन्नाबाई एमबीबीएस', 'तनु वेड्स मनु' जैसी शानदार फिल्में की हैं। अब एक बातचीत में उन्होंने बताया है कि 'मुन्नाभाई' के बाद लोग उनपर तरह-तरह के सवाल करने लगे थे। इन सबसे प्रभावित होकर वह खुद भी अपने काम पर शक करने लगे थे।
मुख्य भूमिकाएं छोड़कर मल्टीस्टारर फिल्में करने पर लगा डर
पीपिंगमून से खास बातचीत में जिमी ने अपने करियर पर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे करने का उन्हें पछतावा हो। इसके जवाब में जिमी ने बताया कि जब उन्होंने लीड हीरो से मल्टीस्टारर फिल्मों का रुख किया, तो उन्हें थोड़ा डर लगा था। जब उन्होंने 'मुन्नाभाई' की तो हर कोई उनसे सवाल करने लगा कि वह ऐसी फिल्में क्यों कर रहे है। लोग उनके इस कदम को पागलपन कहने लगे।
मुझे खुशी है कि मैंने ये फिल्में कीं- जिमी
जिमी ने आगे कहा, "ऐसे में जब आप घर जाते हैं तो आप खुद से पूछते हैं कि क्या मैं सही कर रहा हूं। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे खुशी होती है कि मैंने ऐसी फिल्में कीं। मुझे खुशी है कि मैंने 'यहां', 'अ वेडनसडे', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्में कीं। मेरे अंदर कुछ था, जो मुझसे कह रहा था कि यह फिल्म याद रखी जाएगी।"
इन फिल्मों से लोकप्रिय हुए जिमी
जिमी बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता हैं। उन्होंने 1996 की फिल्म 'माचिस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2000 में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मोहब्बतें' से उन्हें नई पहचान मिली थी। 2003 में वह 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में नजर आए थे। इसके बाद वह 'हम तुम', 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर', 'स्पेशल 26', 'एकलव्य' जैसी फिल्मों में नजर आए। बॉलीवुड के अलावा जिमी कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
हाल ही में रिलीज हुई है 'ऑपरेशन मेफेयर'
जिमी की पिछली फिल्म 'कॉलर बॉम्ब' 2021 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी। उनकी नई फिल्म 'ऑपरेशन मेफेयर' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जिमी एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार एक सीरियल किलर को ढूंढता है। फिल्म में उनके साथ ऋतिका छिब्बर और वेदीका दत्त हैं। इस फिल्म को सुदीप्तो सरकार ने निर्देशित किया है।