LOADING...
तमन्ना भाटिया की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' का ऐलान, जिमी शेरगिल भी आएंगे नजर 
तमन्ना भाटिया की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

तमन्ना भाटिया की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' का ऐलान, जिमी शेरगिल भी आएंगे नजर 

Oct 23, 2024
12:40 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'सिकंदर का मुकद्दर' है। इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अविनाश तिवारी भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने 'सिकंदर का मुकद्दर' के निर्देशन की कमान संभाली है।

सिकंदर का मुकद्दर

जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म 

'सिकंदर का मुकद्दर' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। निर्माताओं ने 'सिकंदर का मुकद्दर' का पहला वीडियो साझा किया है, जिसमें तमन्ना, जिमी और अविनाश की तिकड़ी कमाल दिख रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, '60 करोड़ की हीरे चोरी, एक लंबी तलाश और एक इंस्पेक्टर जो नहीं मानेगा हार। सिकंदर का मुकद्दर, जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो