
जिमी शेरगिल की 'आजम' का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
जिमी शेरगिल की गिनती भारतीय सिनेमा के बेहतरीन और दमदार अभिनेताओं की सूची में की जाती है।
आजकल जिमी अपनी आने वाली फिल्म 'आजम' को लेकर चर्चा में हैं। हर दिन फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानाकरियां सामने आ रही हैं।
अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'आजम' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें जिमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
आजम
'आजम' में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'आजम' में अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव और रजा मुराद भी नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म की कहानी सत्ता, विश्वासघात और साजिश पर आधारित होगी, जिसे देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'आजम' में आपको अपराध की काली दुनिया के साथ धोखेबाजी, राजनीति और साजिश सबकुछ देखने को मिलेगा।
'आजम' का निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है, जबकि यह टी बी पटेल द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी भी श्रवण ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
JIMMY SHEIRGILL - ABHIMANYU SINGH - INDRANEIL SENGUPTA: ‘AAZAM’ TRAILER OUT NOW… 19 MAY RELEASE… #JimmySheirgill, #AbhimanyuSingh and #IndraneilSengupta star in #Aazam… Directed by Shravan Tiwari… #AazamTrailer: https://t.co/waDpfZaU6s
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2023
BMX Motion Pictures P Ltd in… pic.twitter.com/aZnDMRO1ym