
जिया खान सुसाइड केस: आठ साल से लंबित पड़े मामले की सुनवाई करेगी CBI कोर्ट
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेत्री जिया खान 3 जून, 2013 को अपने जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पायी गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी।
जिया की मौत को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस मामले में कहा गया था कि जिया के बॉयफ्रेंड और अभिनेता सूरज पंचोली ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था।
अब जिया खान सुसाइड केस में आठ साल से लंबित पड़े मामले की सुनवाई CBI कोर्ट करेगी।
बयान
जिया कभी अपनी जान नहीं ले सकती थी- जिया की मां
जिया की मां राबिया खान ने एक इंटरव्यू में कहा, "जिया की कोई गलती नहीं थी। कोर्ट ने अब बहुत समझदारी भरा फैसला लिया है। अब CBI 9 साल बाद महाराष्ट्र पुलिस से सारे सबूत लेगी। हम सच का जवाब जानना चाहते हैं क्योंकि जिया कभी अपनी जान ले ही नहीं सकती थी। बिना किसी शक के कहा जा सकता है कि उनकी हत्या की गई थी।"
अब मामले में पंचोली का नाम फिर चर्चा में शामिल हो गया है।
जानकारी
मार्च, 2019 में शुरू हुई थी केस की सुनवाई
सेशन कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही थी।
सेशन कोर्ट ने कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिया के बॉयफ्रेंड और अभिनेता पंचोली के खिलाफ चल रहे मुकदमे को CBI की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया है।
इस केस की सुनवाई मार्च, 2019 में शुरू हुई थी। दिसंबर 2019 में, CBI ने सेशन कोर्ट को एक आवेदन दिया था कि वह आगे की जांच करने की योजना बना रही है।
सूचना
मामले में 10 जून, 2013 को गिरफ्तार हुए थे पंचोली
CBI ने कथित तौर पर जिया के द्वारा आत्महत्या करने के लिए इस्तेमाल किए गए दुपट्टे को चंडीगढ़ में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था।
सेशन कोर्ट ने CBI और पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल की दलीलें सुनी थीं, जिन्होंने CBI की याचिका का विरोध किया था। इस अर्जी पर CBI की विशेष अदालत फिर से सुनवाई कर सकती है।
पंचोली को मामले में 10 जून, 2013 को गिरफ्तार किया गया था और जुलाई में उन्हें जमानत मिल गई थी।
करियर
ऐसा रहा जिया का फिल्मी सफर
पंचोली पर इस केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा चल रहा है।
जिया के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है।
जिया ने आमिर की फिल्म 'गजनी' में काम किया था। उन्हें साजिद खान की फिल्म 'हाउसफूल' में देखा गया था। वह अमिताभ अभिनीत फिल्म 'निशब्द' में भी नजर आई थीं।