अब 'जैक स्पैरो' के किरदार में नहीं दिखेंगे जॉनी डेप, 14 साल रहें फिल्म का हिस्सा
हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में दर्शक जॉनी डेप को कैप्टन जैक स्पैरो की भूमिका में नहीं देख पाएंगे। दरअसल, अभिनेता को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' की फ्रैंचाइसी से हटा दिया गया है। डेप के बाहर होने की खबर स्क्रिप्ट राइटर स्टुअर्ट बिएटी ने अक्टूबर में दी थी, लेकिन अब इस खबर की पुष्टि डिज्नी फिल्म प्रोडक्शन के प्रमुख सीन बेली ने कर दी है। स्टुअर्ट ने डेप के सफर को शानदार बताया था।
14 साल से थे फिल्म का हिस्सा
बता दें कि 55 वर्षीय डेप ने 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' की पांचों कड़ियों में कैप्टन जैक स्पैरो के लीड किरदार को निभाया था। डेप फिल्म के साथ 14 सालों से जुड़े थे। 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' ने $450 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जोकि अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से 12वीं सबसे बड़ी फ्रैंचाइसी है। इसकी आखिरी फिल्म 'डेड मेन टेल नो टेल्स' 2015 में रिलीज़ हुई थी।
2016 में अंबर हर्ड से हुआ था तलाक
गौरतलब है कि डेप का 2016 में अंबर हर्ड से तलाक हुआ था। चार साल साथ रहने के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी। अंबर ने डेप पर घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार के आरोप लगाये थे। इस दौरान उनकी एक्स पार्टनर वेनेसा पैराडिस ने उनका काफी साथ दिया था। उन्होंने कहा था कि 14 साल के रिश्ते में डेप ने उन पर उंगली तक नहीं उठाई थी। डेप और वेनेसा के दो बच्चे भी हैं।
सवाल के जवाब में सीन बेली ने कहा ये
एक इंटरव्यू में जब हॉलीवुड रिपोर्टर ने सीन बेली से पूछा कि क्या पॉल वरनिक और हेट रीस की लिखी 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन रिबूट' डेप के बिना कामयाब हो पाएगी? तो सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, हम एक नई ऊर्जा और उत्साह लाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पाइरेट्स की फिल्में बहुत पसंद हैं, लेकिन पॉल और हेट इसे नया बनाने में दिलचस्पी रखते हैं। इसलिये मैंने उन्हें यह काम सौंपा है।'