30 साल छोटी रसियन लड़की से शादी करने जा रहे 'कैप्टन जैक स्पैरो'!
क्या है खबर?
हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप का एंबर हर्ड से तलाक लंबे समय तक चर्चा में रहा था।
हालांकि, अब लग रहा है कि जॉनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
सामने आ रही रिपोर्ट्स भी कुछ ऐसा ही कह रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉ़नी, रशियन डांसर पोलीना ग्लेन संग रिलेशनशिप में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं। इन दोनों को पिछले लंबे समय से साथ भी देखा जा रहा है।
रिपोर्ट्स
पोलीना से शादी करने जा रहे जॉनी!
ई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी और पोलीना ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। दोनों अब शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी ने पोलीना को अपने घर में साथ रहने के लिए कहा है।
जॉनी और पोलीना को पिछले कुछ समय में साथ देखा जा रहा है।
पोलीना, जॉना के साथ टूर्स और शूटिंग सेट में भी उनको कंपनी देते दिखाई देती हैं।
रिश्ता
पिछले साल पार्टी में मिले थे पोलीना और जॉनी
खबरें हैं कि जॉनी और पोलीना की मुलाकात पिछले साल एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दोनों लगभग एक साल से रिश्ते में हें।
वहीं, मेट्रो डॉट कॉम ने कुछ समय पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जॉनी और पोलीना को किस करते देखा गया।
ये उस समय की बात है जब जॉनी, अपनी फिल्म 'मिनामाता' की शूटिंग कर रहे थे।
बयान
पोलीना के करीबी सूत्र का कहना ये
पोलीना के एक करीबी का कहना है कि पोलीना ने खुद कहा था कि वह और जॉनी शादी करने जा रहे हैं। जॉनी उनके परिवार वालों से मिलने के लिए रशिया भी जाने वाले हैं।
पहली शादी
इसके पहले जॉनी ने एंबर से की थी शादी
बता दें कि इससे पहले जॉनी ने एंबर से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई और 2017 में दोनों अलग हो गए।
एंबर ने जॉनी पर नशे में मारपीट का आरोप लगाया था।
एंबर ने जॉनी पर आरोप लगाया था कि जॉनी ने ड्रग्स के नशे में उनका गला दबाने की कोशिश की थी। दोनों के बीच कानूनी विवाद चल रहा है।
परिचय
कौन हैं पोलीना ग्लेन?
पोलीना, एक ट्रेन्ड डांसर हैं। वह रसिया की रहने वाली हैं।
कहा जा रहा है कि पोलीना की उम्र लगभग 20 साल है जबकि जॉनी की उम्र 55 साल है।
ऐसे में इन दोनों में लगभग 30 साल का फासला है।
वैसे भी कहा जाता है ना कि उम्र महज एक नंबर है तो इन दोनों को बीच भी उम्र का फासला इनके रिश्ते के आड़े नहीं आने वाला है।