
फिर दिखाई देगी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी, ऐसी होगी फिल्म की कहानी!
क्या है खबर?
फिल्ममेकर करण जौहर इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
करण इस समय बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही डिजिटल वर्ल्ड की भी फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अब करण अपने बैनर धर्मा प्रोड्क्शन के तले एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं।
यह फिल्म यंग स्टार्स को लेकर बनाई जाने वाली है।
दरअसल, इसके जरिए एक बार फिर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पर्दे पर रोमांस करते दिखने वाली है।
रिपोर्ट्स
फिल्म में रोमांस करते दिखेंगे जाह्नवी-ईशान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी और ईशान एक बार फिर धर्मा प्रोड्क्शन के साथ काम करने जा रहे हैं।
यह एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी जिसकी कहानी थोड़ी अलग होगी।
कहा जा रहा है कि इसे 'कारवां' के डायरेक्टर बेजॉय नाम्बियार डायरेक्ट करेंगे।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।
हालांकि फिल्म में और कौन स्टार होंगे इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
फिल्म
'धड़क' में नजर आ चुकी है ईशान-जाह्नवी की जोड़ी
मालूम हो कि जाह्नवी-ईशान इसके पहले 'धड़क' में साथ काम कर चुके हैं।
यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक थी जिसे करण ने प्रोड्यूस किया था। शशांक खैतान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था।
इस फिल्म से जाह्नवी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ईशान की बॉलीवुड में यह दूसरी फिल्म थी लेकिन उन्हें ज्यादा फेम इस फिल्म से मिला था।
फिल्म में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
प्रोजेक्ट्स
करण के साथ कई फिल्मों में जाह्नवी कर रही हैंं काम
जाह्नवी के अन्य वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'दोस्ताना 2' में नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म को भी करण ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसके अलावा वह गुुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी दिखाई देंगी।
इस फिल्म को फॉक्स स्टूडियोज और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जाह्नवी, राजकुमार राव के साथ रूह ऑफ्जा में भी दिखाई देंगी।
इसके अलावा वह करण की मल्टीस्टारर 'तख्त' में भी दिखाई देंगी।
फिल्म
'काली पीली' में अनन्या के साथ दिखाई देंगे ईशान
वहीं, ईशान की बात करें तो धड़क के बाद उन्होंने एक ही फिल्म साइन की है। फिल्म 'काली पीली' को अली अब्बास जफर के प्रोड्क्शन हाउस के तहत बनाया जाने वाला है।
इसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडेय दिखाई देंगी। यह अली के प्रोड्क्शन हाउस की डेब्यू फिल्म होगी।
कहा जा कहा रहा है कि इस फिल्म में अनन्या और ईशान रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म को अली के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके एक निर्देशक डायरेक्ट करेंगे।