
'झलक दिखला जा 11' में आएंगी रवीना टंडन, खत्म की शूटिंग
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने 11वें सीजन के साथ सुर्खियों में छाया हुआ है।
यह शो हर गुजरते एपिसोड के साथ काफी रोमांचक होता जा रहा है।
हाल ही में युजवेन्द्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा और अवेज दरबार ने इस शो में वाइल्डकार्ड प्रतियोगियों के रूप एंट्री ली।
अब खबर है कि अभिनेत्री रवीना टंडन 'झलक दिखला जा 11' में विशेष अतिथि के रूप में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रिपोर्ट
खूब मस्ती करने वाली हैं रवीना
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रवीना इस सप्ताह 'झलक दिखला जा 11' के मंच की शोभा बढ़ाएंगी।
इस वक्त वह मुंबई के एक स्टूडियो में शो की शूटिंग कर रही हैं।
एक सूत्र ने कहा, "बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन को 'झलक दिखला जा 11' के आगामी एपिसोड में बतौर अतिथि के रूप में चुना गया है। उनसे दर्शक ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन की उम्मीद कर सकते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नया प्रोमो
Nakal utaaro toh Sangeeta jaise!😂
— sonytv (@SonyTV) January 7, 2024
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa, aaj raat 9:30 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#MalaikaArora @TheFarahKhan @ArshadWarsi @rithvik_RD @GAUAHAR_KHAN @Sreeram_singer @TanishaaMukerji #SangeetaPhogat #AdrijaSinha @ShivThakare9… pic.twitter.com/8i1i178Lkm