सैफ अली खान इन चर्चित फिल्मों में आएंगे नजर, एक में दिखाएंगे खलनायकी
क्या है खबर?
आज यानी 16 जनवरी को पूरा दिन सैफ अली खान चर्चा में रहे। बीती रात उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उस समय कोई गाड़ी तैयार नहीं थी। ऐसे में उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान खून से लथपथ अपने पिता को ऑटो में बैठाकर अस्पताल पहुंचे।
काम के मोर्चे पर बात करें तो सैफ की कई फिल्में कतार में हैं।
#1
'ज्वैल थीफ'
सैफ पिछली बार फिल्म 'देवरा' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ समय से वह फिल्म 'ज्वैल थीफ' को लेकर चर्चा में हैं।
सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के निर्माता हैं, जो नेटफ्लिक्स के लिए यह फिल्म बना रहे हैं।
इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी इसका हिस्सा हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो गई थी।
#2
'स्पिरिट'
सैफ की आने वाली फिल्मों में 'स्पिरिट' भी शामिल है। वह इसमें एक बार फिर अपनी खलनायकी का दमखम दिखाएंगे।
फिल्म में करीना कपूर और मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी, वहीं प्रभास इस फिल्म के हीरो हैं।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जो एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन पिछली बार 'एनिमल' का निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। यह साल 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
#3 और #4
'देवरा पार्ट 2' और 'भूत पुलिस 2'
'देवरा' के पहले भाग में सैफ ने अहम भूमिका निभाई थी। अब निर्माता फिल्म के दूसरे भाग में भी सैफ को एक अलग अंदाज में दिखाने वाले हैं। हालांकि, पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म पर काम कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
उधर सैफ के खाते से 'भूत पुलिस 2' भी जुड़ी है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। 'भूत पुलिस' में उनके साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं।
#5 और #6
'रेस 4' और प्रियदर्शन के साथ फिल्म
सैफ फिल्म 'रेस 4' में भी नजर आने वाले हैं। इसकी स्क्रिप्ट पर काम पिछले साल ही पूरा हो चुका था।
फिल्म के लेखक शिराज अहमद ने बताया था, "रेस 4 के लिए हमने 'रेस' और 'रेस 2' की कहानी और किरदारों को आगे बढ़ाया है। हम दर्शकों को पहली दो फिल्मों की उसी दुनिया में वापस ले जाएंगे।"
दूसरी ओर सैफ निर्देशक प्रियदर्शन की एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल भी होंगे।