अभिनेता राजशेखर और जीविता काे 1 साल की जेल, चिरंजीवी ब्लड बैंक पर लगाए थे आरोप
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जाने-माने तेलुगु अभिनेता राजशेखर और उनकी पत्नी जीविता को कोर्ट की तरफ से फैसला सुनाया गया है।
दोनों काफी समय से एक मानहानि मामले को लेकर विवादों में थे। चिरंजीवी के बहनाेई और निर्माता अल्लू अरविंद ने उन पर केस किया था।
अब सालों बाद उन्होंने इस मामले में राहत की सांस ली है। दरअसल, राजशेखर और जीविता को इस बाबत 1 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
इल्जाम
लगाए थे खून की काला बाजारी के आरोप
इस मामले पर लंबी सुनवाई और जांच के बाद अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और राजशेखर-जीविता को 1 साल की जेल हो गई है।
दंपत्ति ने चिरंजीवी ब्लड बैंक पर अनियमितताओं और खून की काला बाजारी के आरोप लगाए थे।
इसके बाद अल्लू ने चिरंजीवी की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार इस पर फैसला आया और दंपत्ति को दोषी करार दिया गया।
मामला
2011 में दर्ज हुआ था मामला
18 जुलाई को नामपल्ली मुख्य मजिस्ट्रेट ने जीविता-राजशेखर को उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए 1 साल की जेल की सजा सुनाई और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
नवंबर, 2011 में अल्लू ने मामला दर्ज कराया था। उनके मुताबिक, चिरंजीवी के चैरिटेबल ट्रस्ट, उसके द्वारा संचालित ब्लड बैंक और उसके ट्रस्टियों पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और राजनीति से प्रेरित थे।
बता दें कि चिरंजीवी ब्लड बैंक के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है।
मतभेद
राजशेखर-जीविता और चिरंजीवी के बीच हमेशा से रहा मनमुटाव
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो राजशेखर-जीविता और चिरंजीवी के बीच हमेशा मनमुटाव रहा है।
2020 में राजशेखर और चिरंजीवी ने मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) कार्यक्रम में भाग लिया। जब चिरंजीवी ने मंच पर अपना भाषण खत्म किया तो राजशेखर ने उस समय MAA के अध्यक्ष सीनियर नरेश के खिलाफ बोलकर कार्यक्रम बाधित कर दिया।
चिरंजीवी ने राजशेखर के इस व्यवहार की निंदा की और कहा कि उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
अेकअ
ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाने का मौका
हालांकि, जीविता और राजशेखर अपनी जेल की सजा को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकते हैं। जुर्माना भरने वाले के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
जीविता कई तमिल और कुछ तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 1980 के दशक में उनकी लोकप्रियता चरम पर थी। हालांकि, राजशेखर से शादी करने के बाद उन्होंने चकाचौंध की दुनिया से दूरी बना ली।
बाद में उन्होंने अपने पति राजशेखर को लेकर कई फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया।