Page Loader
ड्रग मामला: जया साहा ने किया स्वीकार, श्रद्धा कपूर के लिए खरीदा था CBD ऑयल

ड्रग मामला: जया साहा ने किया स्वीकार, श्रद्धा कपूर के लिए खरीदा था CBD ऑयल

Sep 23, 2020
04:52 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम के सामने हर दिन नई चीजें खुलकर आ रही हैं। इस मामले में अब रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कुछ ऐसे खुलासे किए जिससे सभी हैरान हैं। जया ने अब NCB के सामने इस बात को भी स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए CBD ऑयल मंगवाया था।

स्वीकारा

जया ने कई हस्तियों के लिए खरीदा था CBD ऑयल

रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान ही जया ने सारा अली, रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण का ड्रग कनेक्शन का बताया था। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, मंगलवार को NCB ने जया को उनकी व्हाट्सऐप चैट दिखाते हुए पूछताछ की। जिसमें जया ने स्वीकारा की उन्होंने श्रद्धा कपूर, सुशांत, रिया, निर्माता मधु मांटेना और अपने लिए भी CBD ऑयल खरीदा था। उन्होंने इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया था। बता दें कि CBD आयल भांग के पौधे से निकाला हुआ तेल है।

व्हाट्सऐप चैट

सुशांत को कॉफी में CBD ऑयल डालकर देने की चैट आई थी सामने

गौरतलब है कि इससे पहले रिया और जया की एक व्हाट्सऐप चैट सामने आई थी। जिसमें जया ने रिया को लिखा था कि वह सुशांत की चाय या कॉफी में इसकी चार बूंदे डालकर पिला दें। इसके 30-40 मिनट ही उन्हें किक मिलेगी। बाद में इस चैट का भी खुलासा हुआ था कि इसमें भी जया और रिया CBD ऑयल के बारे में ही बात कर रही थीं। जिस पर जया ने रिया को सुझाव दे रही थी।

जानकारी

जया को नम्रता शिरोडकर की चैट नहीं याद

कहा जा रहा है कि जब NCB ने जया को नम्रता शिरोडकर की चैट दिखाई तो इस पर उन्होंने कहा कि यह चैट तो उनकी ही हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ भी याद नहीं है।

समन

दीपिका की टैलेंट मैनेजर को भी भेजा गया था समन

ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश की चैट सामने आने के बाद NCB ने मंगलवार को करिश्मा को भी पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया। हालांकि, करिश्मा ने अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए NCB से 25 सितंबर के बाद आकर अपना बयान दर्ज करवाने का अनुरोध किया। बता दें कि जया और करिश्मा दोनों ही क्वान टैलेंट कंपनी काम करती हैं। निर्माता मधु मंटेना की भी इसी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है।

ए-लिस्टर्स

रकुल, सारा, श्रद्धा और दीपिका को भेजे जा सकते हैं समन

रिपोर्ट्स हैं कि रिया ने NCB को पूछताछ में बॉलीवुड की 25 ऐसी हस्तियों के नाम बताए थे जो किसी न किसी तरह ड्रग मामले से जुड़ी हैं। इनमें से ही अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, नम्रता शिरोडकर, दीया मिर्जा, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के नाम सामने आए हैं। खबर है कि जल्द ही समन जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, दीया ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने कभी नहीं लिए।

पूछताछ

आज भी जया से होगी पूछताछ

आज NCB लगातार तीसरे दिन जया साहा से पूछताछ करने वाली हैं। उनके अलावा मंधु मंटेना को भी समन जारी किए गए हैं। आज इन दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले मंगलवार को क्वान कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दूसरी ओर मंगलवार को जेल में रिया की अवधि भी पूरी हो गई, लेकिन अदालत ने रिया की न्यायिक अभिरक्षा को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।