
अक्षय कुमार की इस हिट फिल्म को जया बच्चन ने बताया 'फ्लॉप', बोलीं- कभी न देखूं
क्या है खबर?
जया बच्चन के गुस्से के बारे में दुनिया जानती हैं। वह अपनी बात कहने से गुरेज नहीं करतीं। जिसको जो कहना है, वह मुंह पर बोल देती हैं। फिर वो पैपराजी का उनका पीछा करने पर सुनाना हो, या राज्य सभा में नेताओं के साथ उनका वाद-विवाद हो।
हालांकि, अपनी इस बेबाकी और बड़बोलेपन के चलते वह कई बार आलोचनाओं का शिकार हो चुकी हैं।
हाल ही में जया ने अक्षय कुमार की एक फिल्म पर हमला बोल दिया।
आपत्ति
अक्षय की फिल्मों के नाम से जया को ऐतराज
जया से इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में सरकारी और समाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों के बारे में पूछा गया। इसमें अक्षय की 'पैडमैन' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का उदाहरण दिया गया।
इस पर जया बोलीं, "अभी आप नाम भी देखिए। मैं ऐसी पिक्चरें कभी न देखूं। 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? प्लीज बताइए आप लोगों में कितने लोग इस तरह के नाम वाली फिल्म देखने जाएंगे?"
दो टूक
"ये तो फ्लॉप है"
जया का सवाल सुनने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपना हाथ उठाया। इस पर अभिनेत्री और सांसद बोलीं, "इतने सारे लाेगों में मुश्किल से 4 लोगों ने ही अपना हाथ उठाया। यह बहुत दुखद है। ये तो फ्लॉप है।"
बता दें कि 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने 311 करोड़ रुपये कमाए थे।
श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आई थीं।
ट्रोलिंग
जया को ट्रोल कर रहे अक्षय के प्रशंसक
जया की इस बात पर अक्षय के प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
एक ने लिखा, 'कहती है कि कोई भी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्में नहीं देखेगा। जाकर पहले दोनों फिल्म की कमाई देखो, तब बात करना।'
एक ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन ने भी तो 'पीकू' की थी, उसका क्या?'
एक कमेंट है, 'फिल्म में महिलाओं की समस्या को ही दिखाया गया था और यहां एक महिला ही इसकी बुराई कर रही है।'
गुस्सा
अक्षय की इस फिल्म के नाम पर भी भड़क गई थीं जया
जया ने एक बार गुस्से में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला को फोन घुमा दिया था। इसके पीछे का कारण था फिल्म का नाम 'बच्चन पांडे' और संयोगवश इस फिल्म के हीरो भी अक्षय ही थे।
जब जया ने उनकी फिल्म का नाम सुना था, तब उन्होंने खुद साजिद को फोन किया था। उन्होंने निर्माता से कहा था कि उनकी फिल्म के लिए उनके परिवार के उपनाम का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। उन्होंने इसे हटाने की मांग की थी।