Page Loader
जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन, 94 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 
जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन

जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन, 94 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

Oct 23, 2024
05:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सासु मां का भोपाल में निधन हो गया है। उन्होंने 94 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि जया की मां पिछले लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।

निधन

भोपाल में अकेली रहती थीं इंदिरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदिरा भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले रहती थीं। जया के पिता और इंदिरा के पति तरुण भादुड़ी एक जाने-माने पत्रकार और लेखक रहे थे। उन्होंने कई नामी अखबारों के साथ काम किया था। जया के पिता का निधन साल 1996 में हो गया था, जिसके बाद से उनकी मां उस घर में अकेली रह रही थीं। इस दुखद खबर से इस वक्त पूरा बच्चन परिवार शोक में डूबा हुआ है।

बच्चन परिवार

भोपाल के लिए रवाना हुए अमिताभ

साल 2020 में बच्चन परिवार इंदिरा के 90वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए शामिल हुआ था। उनका जन्मदिन भोपाल में मनाया गया था और सोशल मीडिया पर परिवार की कई तस्वीरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि अभिषेक और श्वेता अपनी नानी के बेहद करीब थे और वे अक्सर उनसे मिलने के लिए भोपाल जाते थे।