जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी हुईं अस्पताल में भर्ती, जल्द होगी दिल से जुड़ी सर्जरी
दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें 6 दिसंबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदिरा 93 वर्ष की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिल से जुड़ी समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते उनकी पेसमेकर सर्जरी होगी। पेसमेकर एक छोटा उपकरण होता है। इसे लगाने की नौबत तब आती है, जब दिल बहुत धीमी गति से धड़कता है या रुक जाता है, जिससे चक्कर आने लगते हैं।
2020 में इंदिरा के जन्मदिन के लिए साथ आया था पूरा परिवार
फरवरी 2020 में बच्चन परिवार इंदिरा का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ आया था। यह जश्न भोपाल में हुआ था और सोशल मीडिया पर परिवार की कई तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी थीं । इंदिरा भोपाल में अकेले रहती हैं। जया नवरात्रि के मौके पर कई बार भोपाल के काली बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेला कार्यक्रम में आ चुकी हैं। अभिषेक बच्चन भी पत्नी ऐश्वर्या राय संग अपनी नानी से मिलने भोपाल जाते रहते हैं।
नाती की पहली फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग में दिखी थीं जया
बीते दिन यानी 5 दिसंबर को जया फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। दरअसल, इस फिल्म से उनके नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। वह इस मौके पर अपने पति अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या, श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा सहित पूरे बच्चन परिवार के साथ पहुंची थीं। इवेंट से पूरे बच्चन परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।