जन्मदिन विशेष: जया बच्चन की इन फिल्मों को IMDb पर मिली शानदार रेटिंग, जानें कहां देखें
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 15 साल की उम्र में बंगाली फिल्म 'महानगर' से अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें 9 फिल्मफेयर और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। 9 अप्रैल, 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मी जया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस खास मौके पर IMDb पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
कोशिश (1972)
गुलजार के निर्देशन में बनी 'कोशिश' एक ऐसी दंपत्ति के जीवन पर आधारित है, जो सुनने और बोलने में सक्षम नहीं है। दंपत्ति को अपने बेटे की परवरिश करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं पत्नी की मौत के बाद पति अकेले ही बेटे का पालन-पोषण करता है। इसमें जया के साथ संजीव कुमार, असरानी, ओम शिवपुरी, दीना पाठक सहित कई कलाकार शामिल थे। इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है और यह सोनी लिव पर मौजूद है।
अभिमान (1973)
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित अभिमान में जया और अमिताभ बच्चन पति-पत्नी की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में दिखाया गया है कि पति अपनी पत्नी को गायन के क्षेत्र में अपना करियर शुरू करने के लिए राजी करता है। जब पत्नी की लोकप्रियता उससे ज्यादा बढ़ जाती है तो दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ जाती है। इस फिल्म को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है। यह अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर उपलब्ध है।
चुपके चुपके (1975)
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा थी, जो बंगाली फिल्म 'छद्मबेशी' की रीमेक थी। इसकी कहानी उपेंद्रनाथ गांगुली की बंगाली कहानी छदोबेशी पर आधारित थी। इस फिल्म में जया, धर्मेंद्र, अमिताभ, शर्मिला टैगोर, ओम प्रकाश, उषा किरण, असरानी और केशतो मुखर्जी सहित कई सितारे शामिल थे। फिल्म में जया के अभिनय को काफी सराहना मिली थी। यह फिल्म MX प्लेयर पर देखी जा सकती है और इसे IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है।
शोले (1975)
रमेश सिप्पी की 'शोले' सदाबहार फिल्मों में से एक है, जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। फिल्म में जय-वीरु की दोस्ती ही नहीं इसके डायलॉग को भी काफी पसंद किया गया है। फिल्म में जया विधवा की भूमिका में नजर आई थीं, जिससे अमिताभ को प्यार हो जाता है। फिल्म में धर्मेंद्र, अमजद खान और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है और इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
सिलसिला (1981)
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'सिलसिला' 80 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में जया के अलावा अमिताभ, रेखा और संजीव कुमार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में दिखाया जाता है कि अमिताभ अपने प्यार (रेखा) का बलिदान देकर अपने मृतक भाई की गर्भवती से शादी कर लेते हैं, जिसका किरदार जया ने निभाया है। इस फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।