
रणबीर कपूर की गुजारिश पर शाहरुख खान ने बढ़ाई 'जवान' की रिलीज डेट, मिली ये जानकारी
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आई कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि, अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया है।
अंदरखाने चर्चा है कि जैसे ही फिल्म की रिलीज के लिए अगस्त का महीना तय हुआ, रणबीर कपूर बेचैन हो गए क्योंकि उनकी फिल्म 'एनिमल' भी इसी दिन रिलीज हो रही है।
रणबीर के कहने पर ही 'जवान' की रिलीज को और आगे बढ़ाया गया है।
रिपोर्ट
रणबीर ने की शाहरुख से अपील
ईटाइम्स के मुताबिक, जैसे ही 'जवान' की रिलीज के लिए 11 अगस्त की तारीख सामने आई, रणबीर और उनकी फिल्म 'एनिमल' के निर्माता हैरान-परेशान हो गए क्योंकि उनकी यह फिल्म भी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
अब अगर 'जवान' भी इसी दिन रिलीज होती तो इससे बेशक 'एनिमल' की कमाई प्रभावित होती।
लिहाजा बीते दिन रणबीर ने गुपचुप तरीके से इसे लेकर शाहरुख से गुजारिश की और फिल्म की रिलीज कुछ हफ्ते आगे बढ़ाने के लिए कहा।
फिल्म
जानिए फिल्म 'एनिमल' के बारे में
यह फिल्म एक बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। इस तरह का रिश्ता पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा गया। इसमें दिखाया जाएगा कि यह किरदार अपने पिता के लिए क्या कुछ कर सकता है।
फिल्म में पिता की भूमिका में अनिल कपूर तो बेटे की भूमिका में रणबीर नजर आएंगे।
इसमें रश्मिका मंदाना और परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा हैं। यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी।
टकराव
'गदर 2' भी 11 अगस्त को ही रिलीज होगी
सनी देओल की 'गदर 2' भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत छोड़ो आंदोलन' की प्रेरणा बनी 'गदर' की गौरव गाथा की रिलीज के लिए इससे बेहतर समय कोई नहीं है।
अब अगर 'जवान' भी 11 अगस्त को ही आती तो इस महाटकराव से तीनों फिल्मों को घाटा होता, इसलिए 'जवान' के निर्माताओं ने फिल्म आगे बढ़ाने का फैसला किया।
हालांकि, 'जवान' की रिलीज डेट की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
चर्चा
'जवान' की रिलीज को लेकर ऐसी है चर्चा
खबरें थीं कि 'जवान' 2 जून को रिलीज़ नहीं हो पाएगी क्योंकि एटली और शाहरुख दोनों ही फिल्म के लिए वर्ल्डक्लास VFX चाहते हैं। उसके लिए समय लगेगा।
पहले कहा गया कि फिल्म 29 जून को रिलीज हो सकती है क्योंकि बकरीद की वजह से फिल्म को 4 दिन लंबा वीकेंड मिलेगा।
फिर स्वतंत्रता दिवस का मौका देख 11 अगस्त की तारीख पर चर्चा हुई और अब 'जवान' की रिलीज के लिए 25 अगस्त की तारीख मुकर्रर हुई है।