Page Loader
'जवान' के निर्देशक एटली बनने वाले हैं पिता, फिल्ममेकर की पत्नी ने दी खुशखबरी
'जवान' के निर्देशक एटली बनने वाले हैं पिता (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@priyaatlee)

'जवान' के निर्देशक एटली बनने वाले हैं पिता, फिल्ममेकर की पत्नी ने दी खुशखबरी

Dec 16, 2022
08:02 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की 'जवान' के निर्देशक एटली के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। वह शादी के 8 साल बाद पिता बनने वाले हैं। एटली की पत्नी कृष्णा प्रिया ने आज इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। तस्वीरों में इस कपल की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। पहली तस्वीर में कृष्णा अपनी बेबी बंप दिखाती हुई नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर कपल को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।

प्रतिक्रिया

खुशी हो रही है कि मैं प्रेग्नेंट हूं- एटली की पत्नी

कृष्णा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं प्रेग्नेंट हूं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।' एटली और कृष्णा ने 2014 में शादी रचाई थी। दोनों का एक प्रोडक्शन हाउस 'ए फॉर एप्पल प्रोडक्शन' है, जिसके बैनर तले दो फिल्मों का निर्माण किया गया है। कृष्णा तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वहीं एटली ने 'राजा रानी', 'मेर्सल' और 'बिगिल' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए एटली की पत्नी का पोस्ट