जावेद अख्तर बोले- शराब ने बिगाड़ा पहला रिश्ता, पता नहीं शबाना ने कैसे शादी कर ली
क्या है खबर?
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं।
जावेद हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं तो अपनी निजी जिंदगी पर बात करने से भी गुरेज नहीं करते।
अब हाल ही में जावेद ने अपनी पहली पत्नी और पटकथा लेखिका हनी ईरानी को लेकर बात की।
गीतकार ने माना है कि अगर वह शराब की लत से नहीं जूझ रहे होते तो हनी के साथ उनकी शादी नहीं टूटती।
बयान
क्या कहना है जावेद का?
मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में जावेद ने अपनी पहली शादी को लेकर खुलकर बात की और शराब को अपना रिश्ते बिगड़ने की वजह बताया।
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि अगर मैं शराब नहीं पीता और थोड़ा ज्यादा जिम्मेदार होता तो शायद ये कहानी अलग होती। शराब से लड़ाई इस असफल रिश्ते का हिस्सा है।"
जावेद कहते हैं कि हनी बहुत अच्छी इंसान हैं और वह उनका सम्मान करते है, इसलिए आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं।
विस्तार
कैसे शबाना ने जावेद की शराब की लत से निपटा?
जावेद बताते हैं कि उन्होंने एक दिन अचानक ही शराब पूरी तरह से छोड़ने का फैसला कर लिया और उसके बाद कभी एक घूंट भी पीकर नहीं देखा।
उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी शबाना आजमी को लेकर कहा कि उनकी संवेदनशीलता ही थी, जो उन्होंने शराब की लत के दौरान लगभग 10 साल तक उनके साथ रिश्ता निभाया।
साथ ही वह मुस्कुराते हुए बोले, "पता नहीं कैसे शबाना ने तब एक ऐसे शराब पीने वाले व्यक्ति से शादी कर ली थी।"
रिश्ता
हनी से तलाक लेते ही जावेद ने शबाना आजमी से की शादी
जावेद और हनी ने 1972 में शादी की थी और उनके 2 बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं। 1984 में उनका तलाक हो गया, लेकिन उन्होंने मिलकर बच्चों का पालन-पोषण किया।
हनी से तलाक के तुरंत बाद जावेद ने अभिनेत्री शबाना से शादी कर ली थी, जिनसे उनकी मुलाकात काफी पहले हो गई थी।
शबाना के घरवाले शुरुआत में रिश्ते के लिए राजी नहीं थे, लेकिन जैसे ही रजामंदी मिली, दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
फिल्म
'लाहौर 1947' से जुड़े हैं जावेद
जावेद ने 2023 में आई फिल्म 'डंकी' के गाने 'निकले थे कभी हम घर से' के बोल लिखे थे। इस गाने को शाहरुख खान और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया था।
अब गीतकार सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' के गानों के बोल लिखेंगे और एआर रहमान बैकग्राउंड स्कोर तैयार करेंगे। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसमें शबाना और प्रीति जिंटा भी शामिल हैं।