अभिनेत्री राखी सावंत पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं जावेद अख्तर, खुद की पुष्टि
क्या है खबर?
राखी सावंत फिल्म जगत की लोकप्रिय अदाकारा हैं। फिल्मों और रियलिटी शो में अपनी भूमिकाओं के अलावा वह विवादों को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि राखी पर मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर बायोपिक बनाने जा रहे हैं।
अब इस बात की पुष्टि खुद जावेद ने की है कि वह राखी पर बायोपिक बनाएंगे।
राखी ने भी अपने बयान में उनपर जावेद द्वारा फिल्म बनाने की बात कही थी।
बयान
राखी के दावों को जावेद ने ठहराया सही
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, राखी के दावों पर सभी आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे, लेकिन उनका दावा बिल्कुल सही निकला।
जावेद ने राखी पर बायोपिक बनाने को लेकर कहा, "राखी सही बोल रही हैं। आज से चार या पांच साल पहले हमलोग एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इसी दरमियान राखी ने अपने बचपन के बारे में बहुत कुछ बताया था। इसके बाद मैंने उन्हें कहा था कि मैं कभी उनके जीवन पर स्क्रिप्ट लिखूंगा।"
किरदार
अपनी बायोपिक में खुद का किरदार निभा सकती हैं राखी
खबरों के मुताबिक, यदि जावेद राखी की बायोपिक पर स्क्रिप्ट लिखते हैं तो इसका निर्देशन फरहान अख्तर कर सकते हैं।
वहीं, राखी खुद अपनी बायोपिक में अपना किरदार निभाते नजर आ सकती हैं।
हाल में अपनी बायोपिक में मुख्य भूमिका को लेकर राखी ने कहा था, "मेरी चाहत तो मैं खुद हूं, लेकिन अगर मैं ना करूं तो इसे आलिया भट्ट करें। दीपिका पादुकोण, करीना कपूर जो भी कर पाएं। ये सब नंबर वन हैं और सभी मेरी पसंद हैं।"
बयान
मेरी बायोपिक बेहद विवादित होगी, पता नहीं लोग देखना चाहेंगे या नहीं- राखी
राखी ने इंडिया टीवी से बातचीत में अपनी बायोपिक को लेकर कहा था, "यह लगभग एक साल पुरानी बात है। मेरे पास जावेद जी का फोन आया था। जावेद जी ने कहा कि मैं तुम्हारी बायोपिक लिखना चाहता हूं। इसके लिए तुम मुझसे मिलो, लेकिन उस दिन के बाद मैं उनसे मिली ही नहीं। वह चाहते हैं कि मुझ पर बायोपिक बने।"
उन्होंने आगे कहा कि उनकी बायोपिक बहुत विवादित होगी। पता नहीं देश की जनता देखना चाहेगी या नहीं।
बिग बॉस 14
'बिग बॉस 14' को लेकर सुर्खियों में थीं राखी
राखी को हाल में 'बिग बॉस 14' में देखा गया था। वह शो के फिनाले में नहीं जा पाईं और 14 लाख रूपये लेकर शो से बाहर होने का विकल्प चुना।
'बिग बॉस 14' के प्रतियोगियों के साथ रिश्ते को लेकर राखी ने कहा था, "सबसे मनमुटाव हुआ था और वहां लगता था कि बाहर निकलकर हम किसी की शक्ल नहीं देखेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाहर आने के बाद सभी से मिले और सभी से मुझे बहुत प्यार मिला।"