Page Loader
'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह करेंगी शादी, जानिए कौन होगा दूल्हा

'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह करेंगी शादी, जानिए कौन होगा दूल्हा

Dec 07, 2019
02:43 pm

क्या है खबर?

शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है और इससे टेलीविज़न जगत के सितारें भी अछूते नहीं दिख रहे हैं। अब खबरें हैं कि 'जस्सी जैसी कोई नहीं' अभिनेत्री मोना सिंह भी जल्द शादी करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि मोना अपनी शादी से पहले अपने सारे वर्क कमिटमेंट्स को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हालांकि, 38 वर्षीया अभिनेत्री ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी साध रखी है।

सीरीज़

'कहने को हमसफर हैं' की शूटिंग कर रही हैं मोना

मोना इस समय एकता कपूर की वेब सीरीज़ 'कहने को हमसफर हैं' में काम कर रही हैं। यह शो एक लव ट्राएंगल है। मोना के साथ इसमें रोनित रॉय और गुरदीप कोहली भी अहम भूमिकाओं में हैं। शो इस समय अपने तीसरे सीज़न में हैं और मोना जल्दी-जल्दी अपनी शूटिंग पूरी कर रही हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मोना ने मेकर्स से अपनी शादी की वजह से शेड्यूल में बदलाव के लिए कहा है।

जानकारी

25 दिनों में मोना पूरी कर लेंगी अपने हिस्से की शूटिंग

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोना के शूटिंग शेड्यूल में बदलाव को लेकर मेकर्स को कोई परेशानी नहीं है और वे अभिनेत्री के सारे पार्ट्स को एक साथ शूट करेंगे। मोना अपने हिस्से की शूटिंग 25 दिनों में खत्म कर लेंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'कहने को हसमफर हैं 2' में मोना

जानकारी

बैंकर हैं मोना के होने वाले पति

मोना के होने वाले पति की बात करें तो वह साउथ इंडिया के एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं। हालांकि, उनको लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि मोना इससे पहले करण ओबरॉय और विद्युत जामवाल को डेट कर चुकी हैं।

संभावना

आमिर-करीना संग 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखेंगी मोना!

वहीं, मोना को लेकर खबरें ये भी हैं कि वह आमिर खान और करीना कपूर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में दिख सकती हैं। अगर वाकई ऐसा होता है तो ये इस तिकड़ी का रीयूनियन होगा, इससे पहले तीनों 'थ्री इडियट्स' में साथ काम कर चुके हैं। मालूम हो मोना, 'थ्री इडियट्स' में करीना की बहन के रोल में दिखाईं दीं थीं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

मोना द्वारा शेयर किया गया 'लाल सिंह चड्ढा' का फर्स्ट लुक