Page Loader
जैस्मिन भसीन का दर्द से बुरा हाल, आखों की कार्निया खराब होने से दिखना हुआ बंद
जैस्मिन भसीन को दिखना हुआ बंद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jasminbhasin2806)

जैस्मिन भसीन का दर्द से बुरा हाल, आखों की कार्निया खराब होने से दिखना हुआ बंद

Jul 21, 2024
02:02 pm

क्या है खबर?

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में आंखों में लेंस पहनने के बाद उन्हें परेशानी होने लगी। दर्द इतना बढ़ गया कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं। इसके बाद जब वह डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें पता चला कि उनकी आंखों की कार्निया खराब हो गई हैं, जिसके चलते वह देख तक नहीं पा रही हैं।

आपबीती

दर्द से छटपटा उठीं जैस्मिन

ईटाइम्स से जैस्मिन ने कहा, "मैं 17 जुलाई को एक इवेंट में शिरकत करने के लिए दिल्ली गई थी। मैंने वहां जाने के लिए लेंस पहने थे। वो लेंस पहनते ही मेरी आंखों में तकलीफ होने लगी। बुरी तरह जलन हुई और मैं दर्द से छपटा उठी। फिर मैंने वो लेंस निकाले। दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया था, लेकिन वो मेरे काम से जुड़ा कमिटमेंट था। मैं ऐसे छोड़कर नहीं जा सकती थी। लिहाजा मैंने इवेंट में चश्मा पहना।"

हालत

जैस्मिन की हालत में अभी नहीं आया सुधार

जैस्मिन आगे बोलीं, "जब दर्द बहुत बढ़ गया तो मेरी टीम मुझे आंखों के डॉक्टर के पास लेकर गई। वहां जाकर पता चला कि लेंस की वजह से मेरी आंखों की कार्निया प्रभावित हुई हैं। फिर मैं मुंबई आई और अपना इलाज करवाया।" जैस्मिन ने बताया, "फिलहाल मेरी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और मुझे दर्द में अभी कोई आराम नहीं मिल पाया है, लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि मैं 4-5 दिन में ठीक हो जाऊंगी।"

स्थिति

सो भी नहीं पा रहीं अभिनेत्री

जैस्मिन कहती हैं, "हालांकि, इस बीच मुझे अपनी आंखों का खास ख्याल रखना होगा। यह मेरे लिए आसान नहीं है, क्योंकि मैं देख नहीं पा रही हूं। इस दर्द की वजह से मुझे सोने में भी परेशानी हो रही है। मुझै उम्मीद है कि मैं जल्दी ठीक होकर वापस काम पर लौटूंगी।" जैस्मिन को बीते दिनों शो 'लाफ्टर शेफ' में देखा गया था, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ खाना बनाती नजर आई थीं।

लोकप्रियता

छोटे पर्दे पर लोकप्रिय हैं जैस्मिन

जैस्मिन टेलीविजन की दुनिया में आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। 2015 में जैस्मिन को धारावाहिक 'टशन-ए-इश्क' से बड़ा ब्रेक मिला। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया। जैस्मिन ने 2017 में शो 'दिल से दिल तक' में काम किया। इसके बाद 2019 में धारावाहिक 'दिल तो हैप्पी है जी' ने उन्हें घर-घर में शोहरत दिलाई। फिर 'नागिन 4' और 'बिग बॉस' जैसे शो से उनका कद और बढ़ गया।