जैस्मिन भसीन की पहली पंजाबी फिल्म 'हनीमून' की रिलीज डेट जारी, साथ होंगे गिप्पी ग्रेवाल
क्या है खबर?
जैस्मिन भसीन ने जब से 'बिग बॉस 14' में एंट्री की, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। इसी शो में अली गोनी के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं और शो से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच रिश्ता बरकरार है।
अब काफी समय बाद जैस्मिन अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर चर्चा में आई हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'हनीमून' की रिलीज डेट जारी हो गई है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी फिल्म।
ऐलान
25 अक्टूबर को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
बतौर लीड एक्ट्रेस 'हनीमून' जैस्मिन की पहली बड़ी फिल्म है। इसमें उनकी जोड़ी मशहूर पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ बनी है। अब इस पंजाबी कॉमेडी ड्रामा फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
जैस्मिन ने भी फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर यह जानकारी दी है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे साथ दिवाली का जश्न मनाने के लिए तैयार रहें। 'हनीमून' 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में मिलते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
जैस्मिन का पोस्ट
Celebrate Diwali with us, see you all in theatres with #Honeymoon releasing on 25th October 🏮🪔@GippyGrewal @amarpreet1 #BhushanKumar #KrishanKumar #HarmanBaweja @VickyBahri @TSeries @bawejastudios @NareshKathooria @BPraak @yourjaani #ShivChanana #SeemaKaushal @sardar_sohi pic.twitter.com/bFrzj7VeSY
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) April 23, 2022
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि गिप्पी एक लोकप्रिय अभिनेता, गायक, निर्माता और निर्देशक हैं। गिप्पी 'लखनऊ सेंट्रल' और 'सेंकेंड हैंड हस्बैंड' जैसी दो हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 'मां', 'स्नोमैन', 'वॉर्निंग 2', 'विडो कॉलोनी' और 'कैरी ऑन जट्टा 3' उनकी आगामी पंजाबी फिल्मों में शुमार हैं।
फिल्म
पहली बार किसी फिल्म में लीड रोल करेंगी जैस्मिन
जैस्मिन इससे पहले तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभा चुकी हैं।
'हनीमून' उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्हें मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। तभी तो उनके प्रशंसकों के लिए भी यह फिल्म बेहद खास है।
'हनीमून' का निर्देशन अमरप्रीत G.S छाबडा ने किया है। फिल्म टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है।
कहानी
मजेदार है फिल्म की कहानी
फिल्म एक नई शादीशुदा जोड़ी दीप और सुख की कहानी है, जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं, लेकिन दीप के भोले-भाले परिवार को हनीमून के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है, क्योंकि वे कभी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं।
इस प्रकार 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं और इस तरह एक हंसी से भरपूर सफर शुरू होता है।
इस फिल्म के संगीत को बी प्राक और जानी ने कंपोज किया है।
लोकप्रियता
इस तरह टेलीविजन का बड़ा नाम बनीं जैस्मिन
जैस्मिन टेलीविजन की दुनिया में आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। 2015 में जैस्मिन को सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से बड़ा ब्रेक मिला। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया।
जैस्मिन ने 2017 में शो 'दिल से दिल तक' में काम किया। इसके बाद 2019 में सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' ने उन्हें घर-घर में ख्याति दिलाई।
फिर 'नागिन 4' और 'बिग बॉस' जैसे शो से उनका कद और बढ़ गया।