मधुबाला की बायोपिक फिल्म का ऐलान, जसमीत के रीन करेंगी निर्देशन
पिछले कुछ दिनों से भारतीय सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। अब फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो चुका है, जिसका नाम 'मधुबाला' रखा गया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान जसमीत के रीन करने वाली हैं, जिन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' के जरिए अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। यह फिल्म के जरिए सबसे खूबसूरत और प्रतिष्ठित अभिनेत्री मधुबाला को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मधुबाला की बहन होंगी सह-निर्माता
मधुबाला की बायोपिक फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स पी लिमिटेड के बैनर तले बनाया जाएगा। प्रशांत सिंह और माधुर्य विनय इस फिल्म के निर्माता होंगे। मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण और अरविंद कुमार मालवीय फिल्म के सह-निर्माता हैं। यामी गौतम से कृति सैनन तक ने मधुबाला की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है। फिलहाल अभी तक किसी अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है।