Page Loader
जसलीन मथारू के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

जसलीन मथारू के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Mar 19, 2020
01:12 pm

क्या है खबर?

फिल्मी दुनिया दूर से देखने में बहुत खूबसूरत लगती है, लेकिन कई बार सितारों को अपनी लोकप्रियता का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। अब ऐसा ही कुछ 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू के साथ भी हो रहा है। हाल ही में जसलीन के पिता केसर मथारू ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। इस कारण उनका पूरा परिवार बहुत परेशान और डरा हुआ है।

धमकी

फोन पर की पैंसों की मांग और दी धमकी

जसलीन के पिता केसर मथारू ने स्पॉटबॉय' से बात करते हुए कहा, "एक शख्स कुछ दिनों से हमें फोन करके पैसों की मांग कर रहा है और कहता है कि अगर तुमने पैसे नहीं दिए तो मैं तेरे पूरे परिवार को मार दूंगा।" इस फोन कॉल के बाद मथारू और उनका परिवार काफी हैरान और डरा हुआ है। इसके बाद उन्होंने इन फोन कॉल्स की शिकायत मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी है।

डर

जसलीन ने खुद को घर में किया कैद

उन्होंने आगे बताया कि धमकी भरे फोन जसलीन को नहीं, बल्कि उन्हें आ रहे हैं। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने जसलीन की बिल्डिंग की सुरक्षा जांच भी की। केसर मथारू का कहना है कि उन्हें ऐसे धमकी भरे फोन कई बार आए हैं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि इन फोन कॉल्स के आने के बाद जसलीन ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वह अब किसी से बात भी नहीं कर रही हैं।

जानकारी

पुलिस अधिकारी ने कहीं ये बात

इस मामले पर ओशीवारा पुलिस स्टेशन के सीनियर अधिकारी दयानंद ने पुष्टि करते हुए कहा, "मथारू ने धमकी भरे कॉल्स आने की शिकायत दर्ज करवाई है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती।"

रियलिटी शो

'मुझसे शादी करोगे' में नजर आईं थीं जसलीन

गौरतल है कि जसलीन को पिछली बार कलर्स के रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में देखा गया था, लेकिन 12 मार्च को वह शो से एलिनिमेट हो गईं। इसके बाद से ही वह अपने घर से बाहर नहीं निकली। शो में वह पारस छाबड़ा के साथ कनेक्शन बनाने आई थीं, लेकिन इस शो में उन्हें दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। शो में पारस के अलावा शहनाज गिल भी नजर आ रही हैं जो अपने लिए दूल्हा ढूंढने आई हैं।

जानकारी

जसलीन ने अनूप जलोटा संग बटोरी थी सुर्खियां

जसलीन उस समय सुर्खियों में आई जब उन्होंने भजन सम्राट अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड के रूप में 'बिग बॉस' के घर में एंट्री की थी। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद इन दोनों ने ही अपने रिश्ते पर अलग-अलग बयान दिए थे।