Page Loader
21 साल की जन्नत जुबैर रहमानी ने खरीदा नया घर, बोलीं- सपना सच हो गया 
21 साल की जन्नत जुबैर रहमानी ने खरीदा नया घर (तस्वीर: इंस्टा/@jannatzubair29)

21 साल की जन्नत जुबैर रहमानी ने खरीदा नया घर, बोलीं- सपना सच हो गया 

Jun 08, 2023
11:51 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी ने महज 21 साल की उम्र में मुंबई में एक नया घर खरीदा है। फिलहाल, इस घर का निर्माण जारी है। जन्नत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अपने भाई और पिता के साथ अपने नए में नजर आईं। अब जन्नत ने इतनी कम उम्र में अपना घर खरीदने का सपना पूरा होने को लेकर खुशी जाहिर की और अपना अनुभव साझा किया है।

बयान

जन्नत ने कही ये बात 

जन्नत ने ईटाइम्स को बताया, "मैं खुश, धन्य और बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। मेरे लिए यह सब एक आशीर्वाद की तरह है और यह सब कुछ ऐसा है जिसका सपना हर कोई देखता है।" उन्होंने कहा, "मैं आभारी हूं कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं। मेरा परिवार, उनका समर्थन और मेरे प्रशंसकों के प्यार के साथ और इंडस्ट्री के लोग जिनके साथ मैंने काम किया है, सभी ने मुझे यहां तक ​​पहुंचने में मदद की।"

परिचय

कौन हैं जन्नत जुबैर?

जन्नत ने टीवी शो 'काशी- अब न रहे तेरा कागज कोरा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट धारावाहिक में काम किया, जिसमें 'हार जीत', 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी', 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' और 'दिल मिल गए' शामिल हैं। इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' और 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ चुकी हैं। जन्नत ने 'हिचकी' और 'लव का द एंड' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।