LOADING...
राजकुमार राव के साथ डराएंगी-हसाएंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म में होगा डबल रोल

राजकुमार राव के साथ डराएंगी-हसाएंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म में होगा डबल रोल

Mar 29, 2019
01:23 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से पिछले साल अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म मराठी भाषा की सुपरहिट 'सैराट' की रीमेक थी। जाह्नवी अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं और अब जाह्नवी की झोली में एक और फिल्म आ गई है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा होंगे।

फिल्म

'रूह अफजा' होगी हॉरर कॉमेडी

फिल्म का नाम 'रूह हफजा' होगा। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्‍म होगी। 'रूह हफजा' को दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे। फिल्‍म का डायरेक्‍शन हार्दिक मेहता करेंगे। फिल्म को लेकर दिनेश का कहना है कि राजकुमार और वरुण की कॉमेडी बेहतरीन है। लीडिंग ऐक्‍ट्रेस के लिए वे ऐसे चेहरे की तलाश कर रहे हैं जिसने इस जॉनर में पहले एक्‍सपेरिमेंट न किया हो और इसके लिए जाह्नवी फिट नजर आ रही हैं और वह आसानी से रोल निभा सकेंगी।

जानकारी

राजकुमार ने किया ट्वीट

राजकुमार ने फिल्म के पोस्टर को ट्वीट कर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि हॉरर और कॉमेडी के सही मिश्रण को सबके सामने लाने के लिए वे तैयार हैं।

ट्विटर पोस्ट

राजकुमार ने शेयर किया पोस्टर

किरदार

फिल्म में जाह्नवी का होगा डबल रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी का डबल रोल होगा। वह रूही और अफजा के रोल में दिखेंगी जोकि एक-दूसरे के बिलकुल अपोजिट हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि जाह्नवी को एक सीन में देखकर आपको उनसे प्यार हो जाएगा जबकि दूसरे सीन में देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि यह जाह्नवी ही हैं। फिल्‍म की शूटिंग उत्‍तर प्रदेश में जून से शुरू होगी और फिल्‍म 20 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी।

प्रोजेक्ट्स

'कारगिल गर्ल' की शूटिंग कर रही हैं जाह्नवी

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी इस समय 'कारगिल गर्ल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म भारतीय वायुसेना की बहादुर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। वहीं, राजकुमार की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' है। फिल्म में राजकुमार के साथ कंगना रनौत होंगी। वरुण, दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन के साथ फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में दिखाई देंगे। फिल्म 9 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।