Page Loader
जाह्नवी कपूर ने बताया, विक्की और कार्तिक में से किसे करना चाहती हैं किस

जाह्नवी कपूर ने बताया, विक्की और कार्तिक में से किसे करना चाहती हैं किस

Apr 25, 2019
04:14 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से पिछले साल अपने करियर की शुरुआत की थी। जाह्नवी अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं, 'कॉफी विद करण' में जाह्नवी फिल्मों से हटकर अपने बारे में बात करते दिखाई दीं थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंची जाह्नवी ने एक बड़ा खुलासा किया है।

इंटरव्यू

विक्की को किस करना चाहेंगी जाह्नवी

दरअसल, जाह्नवी BFFS WITH VOGUE टेलीविजन शो में पहुंची थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल में से किसे किस करना पसंद करेंगी। इसके जवाब में जाह्नवी ने कहा विक्की। जाह्नवी ने इस दौरान अपनी फिल्म 'तख्त' के बारे में भी बात की। जाह्नवी ने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दौर में ही उन्हें इतना बड़ा प्रोजेक्ट देने के लिए वह करण की आभारी हैं।

बयान

जाह्नवी ने कहा ये

जाह्नवी ने कहा, "मैं क्या कहूं? मैं अभी भी आश्चर्यचकित हूं। मेरे लिए यह बड़ी बात है। मैं अपने आप को धन्य मानती हूं, करण को मुझे इस फिल्म का हस्सा बनाने के लिए मैं उनके प्रति आभारी हूं।"

ट्विटर पोस्ट

शो में बातचीत करतीं जाह्नवी

अभिनेता

अगले साल रिलीज़ होगी 'तख्त'

बता दें कि 'तख्त' इसी साल फ्लोर पर जाएगी। मुगल समय की कहानी का निर्माण करण जौहर करने जा रहे हैं। 'तख्त' में दारा शिकोह और औरंगज़ेब के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई को दिखाया जाएगा। सत्रहवीं शताब्दी पर बन रही फिल्म में विक्की कौशल औरंगजेब की भूमिका तो रणवीर सिंह, दारा शिकोह के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में जान्हवी, रणवीर, विक्की के अलावा करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

जानकारी

'कारगिल गर्ल' की शूटिंग कर रहीं जाह्नवी

जाह्नवी, इस समय 'कारगिल गर्ल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म, भारतीय वायुसेना की बहादुर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। सेट से जाह्नवी के कई सारे लुक वायरल हो चुके हैं।

वर्ड फ्रंट

राजकुमार के साथ 'रूह हफजा' में दिखाई देंगी जाह्नवी

इसके अलावा जाहन्वी, 'रूह हफजा' में भी दिखाई देंगी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्‍म होगी जिसे दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे। फिल्‍म का डायरेक्‍शन हार्दिक मेहता करेंगे। फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव दिखाई देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी का डबल रोल होगा। वह रूही और अफजा के रोल में दिखेंगी जोकि एक-दूसरे के बिलकुल अपोजिट हैं। फिल्‍म की शूटिंग उत्‍तर प्रदेश में जून से शुरू होगी और फिल्‍म 20 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म का लुक पोस्टर