जाह्नवी कपूर ने क्यों किया बॉलीवुड से साउथ का रुख? मां श्रीदेवी से जुड़ी है वजह
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में अपने अभिनय के लिए सभी की तारीफें लूट रहीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपना करियर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म की तैयारियों के बीच जाह्नवी ने अब खुलासा किया है कि साउथ में डेब्यू करना इनके लिए क्यों खास है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह साउथ फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हैं। चलिए जानते हैं क्या कुछ बोलीं जाह्नवी।
साउथ में डेब्यू करने का था सही समय- जाह्नवी
PTI से जाह्नवी ने कहा कि यह वक्त उनके लिए साउथ सिनेमा में कदम रखने के लिए बिल्कुल सही था। अभिनेत्री बोलीं, "साउथ में डेब्यू करना किसी तरह से मुझे मेरी मां श्रीदेवी के करीब महसूस कराता है, उस माहौल में रहना, साथ ही उस भाषा को सुनना और बोलना। मुझे लगा कि यह सही समय है, इसलिए मैंने ऐसा करने का फैसला किया। मैं उस ओर आकर्षित हो रही थी।"
साउथ फिल्मों की प्रशंसक रही हैं जाह्नवी
जाह्नवी ने खुलासा किया कि श्रीदेवी का जूनियर एनटीआर और राम चरण के परिवारों के साथ बहुत पुराना संबंध है। ऐसे में यह उनके लिए सम्मान की बात है कि वह इन दोनों बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम कर पा रही हैं। जाह्नवी ने यह भी कहा कि वह दक्षिण भारतीय फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं और उन फिल्मों में पर्दे पर जिस तरह से कलाकारों को पेश किया जाता है, वो उसकी बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं।
साउथ अभिनेताओं में अलग करिश्मा- जाह्नवी
जाह्नवी ने कहा, "मैं हमेशा से ही साउथ सिनेमा की प्रशंसक रही हूं। मुझे उनका दृढ़ विश्वास पसंद है, जिसके साथ वे फिल्में बनाते हैं और फिल्मों में अभिनेताओं का करिश्मा भी कमाल होता है। ऐसा नहीं है कि हमारे यहां करिश्मा नहीं है, लेकिन जिस तरह से वे अपने नायकों और नायिकाओं को चित्रित करते हैं, वो वास्तव में काफी अलग है। तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा का एक अलग ही स्वाद है। वे सभी बहुतेेे जुदा हैं।"
एनटीआर और चरण के साथ फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी
जाह्नवी फिल्म 'देवरा' से तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एनटीआर उनके जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन बने हैं और उनकी भिड़ंत एनटीआर से होगी। इस फिल्म के जरिए सैफ भी दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। इसके साथ ही जाह्नवी के पास चरण के साथ भी एक फिल्म है, जिसमें उनकी मुख्य भूमिका है।
चरण और एनटीआर के पिता के साथ काम कर चुकी हैं श्रीदेवी
श्रीदेवी तमिल भाषा में पारंगत थीं और उनकी मातृभाषा तेलुगु थी। दिवंगत अभिनेत्री ने जहां चरण के पिता चिरंजीवी के साथ कई सफल फिल्मों में काम किया, वहीं उन्होंने एनटीआर के पिता नंदमुरी हरिकृष्णा के निर्माण में बनी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।