इस खास दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना'
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बीच फिल्मों की शूटिंग की इजाजत को मिल चुकी है, लेकिन अब भी सिनेमाघर खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कई फिल्मों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर लिया है। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म जुड़ गई है।
दरअसल, जाह्नवी कपूर के अभिनय से सजी बायोपिक 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' सिनेमाघरों की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
तारीख
इस खास दिन पर रिलीज हो सकती है फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म प्रोड्यूसर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि इस फिल्म की रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स की ओर से काफी ज्यादा कीमत दी गई है।
इसके अलावा खबरें ऐसी भी हैं कि यह वॉर ड्रामा फिल्म 15 अगस्त के खास मौके पर रिलीज होगी।
कहा जा रहा है कि यह एक देशभक्ति वाली फिल्म है और इसकी रिलीज के लिए के 15 अगस्त से अच्छा दिन कोई हो ही नहीं सकता।
ट्रेलर की तारीख
ट्रेलर के लिए भी चुना गया खास दिन
सूत्रों का कहना है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज की तारीख को लेकर पहले ही काफी सोच-विचार कर चुके हैं।
इसमें 26 जुलाई की तारीख भी शामिल हैं, क्योंकि उस दिन को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन तब तक फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा होने की कोई संभावना नहीं थी। इसलिए इस तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया।
हालांकि, इसका ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज किया जा सकता है।
परिचय
जानिए कौन हैं गुंजन सक्सेना
गौरतलब है कि यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने समाज की सोच के विपरित जाकर अपना करियर चुना और एक फाइटर पायलट बन गईं।
यही गुंजन 1999 के गृह युद्ध में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं। जो बाद में पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल के तौर पर उभरकर सामने आईं।
जानकारी
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। उनके अलावा इसमें पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव कुमार सिंह और मानव विज जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
डिजिटल रिलीज
ये फिल्म भी देने वाली हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक
कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए मेकर्स पहले ही इस बात का अनुमान लगा चुके हैं कि अगले काफी वक्त तक सिनेमाघरों के खुलने की कोई उम्मीद नहीं है।
ऐसे में कई बड़ी फिल्मों की डिजिटल रिलीज की घोषणा कर दी गई है। इसमें 'सड़क 2', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'दिल बेचारा', 'द बिग बुल', 'खुदाहाफिज' और 'लूटकेस' जैसी फिल्मों के नाम शुमार है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
उन्हें जल्द ही करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में देखा जाएगा। इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ 'रूही अफजा' और कार्तिक आर्यन के साथ 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाली हैं। जल्द ही उनकी इन फिल्मों पर फिर से काम शुरु किया जाएगा।