जाह्नवी कपूर ने फिर दिखाए बेली मूव्स, 'अंख लड़ जावे' पर शानदार डांस का वीडियो वायरल
फिल्म इंडस्ट्री में ही लोगों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ने में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर कामयाब रहीं हैं। जाह्नवी, 'धड़क' में अपने अभिनय के साथ-साथ लोगों को अपने डांस मूव्स का भी दीवाना बना चुकी हैं। जाह्नवी कई बार अपने डांस से लोगों को इंप्रेस कर चुकी हैं। अब जाह्नवी का डांस करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी बेली डांस करते दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में बेली मूव्स करती दिख रहीं जाह्नवी
जाह्नवी का डांसिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जाह्नवी के जबरदस्त बेली मूूव्स दिख रहे हैं। वीडियो में जाह्नवी के साथ उनकी डांस इंस्ट्रक्टर भी नजर आ रही हैं। इसमें जाह्नवी, 'लवयात्री' के गाने 'अंख लड़ जावे' पर डांस करती नजर आ रही हैं। फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। फैन्स इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि जाह्नवी का बेली डांस उन्हें बड़े पर्दे पर कब देखने को मिलने वाला है।
'अंख लड़ जावे' पर जाह्नवी का डांस
'डांस दीवाने 2' की सिग्नचर ट्यून पर जाह्नवी का बेली डांस हो चुका है वायरल
बता दें कि इसके पहले जााह्नवी का एक और वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो में जाह्नवी 'डांस दीवाने 2' की सिग्नचर ट्यून पर बैली डांस करती नजर आईं थीं। दरअसल, शो के तीनों जजों (माधुरी दीक्षित, तुषार और शशांक खैतान) ने बॉलीवुड के कई स्टार्स को डांस दीवाने की सिग्नचर ट्यून पर डांस करने का चैलेंज दिया था। जाह्नवी ने चैलेंज एक्सेप्ट कर वीडियो इंस्टाग्राम पोस्ट किया था।
'डांस दीवाने 2' की सिग्नेचर ट्यून पर जाह्नवी का बेली डांस
'कारगिल गर्ल' और 'रूही आफ्जा' की शूटिंग कर रहीं हैं जाह्नवी
फिल्मों की बात करें तो इस समय जाह्नवी की झोली में कई सारी फिल्में हैं। इस समय वह गुंंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म 'करगिल गर्ल' और 'रूही आफ्जा' की शूटिंग कर रही हैं। एक तरफ 'करगिल गर्ल' जहां पैट्रियोटिक जॉनर की फिल्म है तो वहीं, 'रूही आफ्जा', हॉरर कॉमेडी फिल्म है। बता दें कि 'रूही आफ्जा' में राजकुमार राव, जाह्नवी के अपोजिट दिखाई देंगे। 'करगिल गर्ल' में जाह्नवी के साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
अन्य वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी, साल 2008 में आई फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल में भी नजर आएंगी। इसमें जाहनवी के साथ कार्तिक आर्यन भी दिखाई देंगे। 'दोस्ताना 2' में जाह्नवी और कार्तिक भाई-बहन के रोल में दिखने वाले हैं। इसके अलावा जाह्नवी, करण जौहर की मल्टीस्टारर 'तख्त' में भी दिखाई देंगी। 'तख्त' अगले साल दिसबंर रिलीज़ होगी। इसमें जाह्नवी के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी होंगी।
जल्द डिजिटल डेब्यू करेंगी जाह्नवी
जाह्नवी, जल्द डिजिटल डेब्यू भी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी, जोया अख्तर की वेब सीरीज़ 'घोस्ट स्टोरीज़' में नजर आएंगी। इसमें जाह्नवी लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। यह एक हॉरर फिल्म होगी।