
जाह्नवी कपूर की 'होमबाउंड' के ट्रेलर को लेकर आया अपडेट, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी नजर आएगी। अब निर्माताओं ने 'होमबाउंड' के 2 पोस्टर जारी किए हैं, जिसमें ईशान, विशाल और जाह्नवी की झलक दिख रही है। इसके साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
पोस्टर
26 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'होमबाउंड' का ट्रेलर आगामी 17 सितंबर को रिलीज होगा, वहीं यह फिल्म 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। करण ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सभी रास्ते घर की ओर जाते हैं।' इस फिल्म में हर्षिका परमार भी अहम भूमिका निभा रही हैं। 'होमबाउंड' का प्रीमियर कान्स और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हो चुका है, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। कान्स 2025 में इस फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
All roads lead to home. #Homebound - trailer out tomorrow!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 16, 2025
In cinemas 26th September. pic.twitter.com/3YTm8Bm7qy