जान्हवी कपूर ने ठुकराई एटली की फिल्म, वरुण धवन के लिए अब नई हीरोइन की तलाश
पिछले कई दिनों से बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के गलियारों में यह चर्चा जाेरों पर थी कि जान्हवी कपूर ने एटली की सुपरहिट फिल्म 'थेरी' के हिंदी रीमेक में एंट्री कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन भी एटली कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि फिल्म में जान्हवी का नाम लगभग तय है और इसमें वह अभिनेता वरुण धवन के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। अब खबर है कि जान्हवी फिल्म को मना कर दिया है।
जान्हवी ने क्यों छोड़ी फिल्म?
अब जो प्रशंसक एटली की इस फिल्म में जान्हवी को देखने का इंतजार कर रहे थे, उनका दिल बेशक टूट जाएगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जान्हवी ने डेट्स होने का हवाला देकर फिल्म से कन्नी काट ली है। एटली 'जवान' के बाद अपनी इसी फिल्म के काम पर जुटने वाले हैं। लीड हीरो के लिए उन्होंने वरुण का नाम फाइनल कर लिया है और हीरोइन के लिए जान्हवी से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
फिल्म में होंगी 2 अभिनेत्रियां
जान्हवी के इनकार के बाद अब एटली ने अपनी इस फिल्म के लिए नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है। वह जान्हवी की तरह किसी लोकप्रिय अभिनेत्री को वरुण के साथ कास्ट करना चाहते हैं। फिल्म में 2 लीड हीरोइनें होंगी। दूसरी हीरोइन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एटली निर्माता मुराद खेतानी के साथ मिलकर यह फिल्म बनाने वाले हैं। दोनों जल्द से जल्द इस पर काम शुरू करना चाहते हैं।
जानिए फिल्म 'थेरी' के बारे में
बात करें फिल्म 'थेरी' की तो इसमें तमिल सुपरस्टार थलापति विजय नजर आए थे। उन्हें 3 अलग-अलग किरदारों में देखा गया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एमी जैक्सन और सामंथा रुथ प्रभु जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने ही किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
एटली साउथ के जाने-माने निर्देशक, स्क्रीन राइटर और निर्माता हैं। उन्होंने नयनतारा अभिनीत फिल्म 'राजा रानी' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का विजय पुरस्कार मिला था। 'मर्सेल' और 'बिगिल' जैसी फिल्में भी एटली ने ही निर्देशित कीं।
एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
बताया जा रहा है कि फिल्म के जरिए दर्शकों को एक्शन का जबरदस्त डोज मिलेगा। इसमें विजय की जगह वरुण ने ली है। वह पर्दे पर ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखेंगे। एटली ने काफी समय पहले इसके लिए वरुण से संपर्क किया था और अब आखिरकार दोनों साथ काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्म काे काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इसमें एक्शन के अलावा इमोशन और ड्रामा भी खूब देखने को मिलेगा।