इस अंधविश्वास को मानती हैं जाह्नवी कपूर, सेट पर जाने से पहले करती हैं यह काम
क्या है खबर?
आज के समय में सफलता पाने के लिए लोग कठिन परिश्रम के साथ-साथ टोना-टोटका पर भी विश्वास करते हैं।
एक स्टार भी अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए लगभग हर फॉर्मूले का इस्तेमाल करता है।
कई स्टार्स इसके लिए अपने लकी चार्म का भी सहारा लेते हैं। यंग अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी इससे अछूती नहीं हैं।
जाह्नवी ने हाल ही में बताया कि वह किस अंधविश्वास को मानती हैं और उनका लकी चार्म क्या है।
जानकारी
फिल्म की शूटिंग या महत्तवपूर्ण काम से पहले जाह्नवी करती हैं अजीब काम
अपनी बहन सोनम कपूर की फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग में जाने से पहले या किसी महत्तवपूर्ण काम से पहले वह एक अजीब काम करती हैं। इसका खुलासा उन्होंने एक वीडियो में किया।
खुलासा
जाह्नवी को सेट पर दाएं पैर के साथ एंट्री की आदत
वीडियो में 23 साल की जाह्नवी बता रही हैं, "मेरा ऐसा कोई खास लकी चार्म नहीं है, लेकिन एक अंधविश्वास है मैं जब भी सेट पर जाती हूं या किसी महत्तवपूर्ण काम से बाहर निकलती हूं तो पहले दायां (right) पैर रखती हूं।"
आगे जाह्नवी ने यह भी बताया, "अगर मैं बायां पैर रख भी देती हूं तो मैं वापस आती हूं और फिर दाएं पैर के साथ फिर से एंटर करती हूं।"
बयान
जाह्नवी को सोनम ने दिया धन्यवाद
'वीडियो को पोस्ट करते हुए सोनम ने लिखा, कभी-कभी छोटी चीज़ें हमें खुश करती हैं। जाह्नवी कपूर आप जैसी हैं बिल्कुल परफेक्ट हैं। मेरे साथ अपना विचित्र अंधविश्वास साझा करने के लिए धन्यवाद। #WhatsYourLuckyCharm #TheZoyaFactor।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें जाह्नवी का वीडियो
जानकारी
एंटरटेनिंग है 'द ज़ोया फैक्टर'
वहीं, सोनम की 'द ज़ोया फैक्टर' बीते शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। इसकी कहानी एक लड़की और टीम इंडिया के ईर्द-गिर्द घूमती है। कमजोर कहानी के बाद भी फिल्म एक अच्छी एंटरटेनिंग साबित हो रही है।
वर्क फ्रंट
13 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी जाह्नवी की 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल'
वहीं, जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' है।
इसमें जाह्नवी के साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी नजर आएंगे। इसकी कहानी भारत की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है। इसे शरन शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल', करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है।
फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी।
अन्य प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में भी दिखेंगी जाह्नवी
'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' के अलावा भी जाह्नवी कई सारे प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाली हैं।
इनमें दिनेश विजान के साथ 'रूही आफ्जा' है। फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव दिखाई देंगे।
इसमें जाह्नवी का डबल रोल होगा और यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।
इसके अलावा वह 'दोस्ताना 2' में भी नजर आएंगी। जाह्नवी के साथ इसमें कार्तिक आर्यन और लक्ष्य दिखाई देंगे।
करण की 'तख्त' का भी जाह्नवी हिस्सा हैं।