Page Loader
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की जमकर हो रही अडवांस बुकिंग, दो लाख टिकटें बिकीं
'अवतार 2' की हो रही बंपर अडवांस बुकिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@avatar)

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की जमकर हो रही अडवांस बुकिंग, दो लाख टिकटें बिकीं

Dec 07, 2022
12:25 pm

क्या है खबर?

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की भारत में 22 नवंबर को अडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। देशभर में फिल्म की अब तक दो लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में मंगलवार सुबह तक फिल्म के करीब 2.15 लाख टिकट बुक हो चुके हैं जिससे करीब 8.50 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। इनमें से करीब 3.50 करोड़ रुपये फिल्म ने सिर्फ पहले दिन के टिकट से कमाए हैं।

एडवांस बुकिंग

IMAX पसंद कर रहे हैं दर्शक

अडवांस बुकिंग में एक तिहाई टिकट IMAX के लिए बुक किए गए हैं। इनमें 75 प्रतिशत टिकट बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन द्वारा बेचे गए हैं। अकेले PVR में अब तक फिल्म की करीब 85,000 टिकट बुक हो चुके हैं। 2009 की फिल्म 'अवतार' का यह सीक्वल 16 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। भारत में फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। जबकि दुनियाभर में यह फिल्म 160 भाषाओं में रिलीज की जा रही है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'अवतार 2' का ट्रेलर