बॉक्स ऑफिस: रजनीकांत की 'जेलर' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए अब तक का कारोबार
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को अपनी रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को भारत ही नहीं, दुनियाभर में भरपूर प्यार मिल रहा है और इसकी रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। 'जेलर' केवल 6 दिनों में साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। हालांकि, बुधवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई।
'जेलर' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जेलर' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो इसकी सबसे कम दैनिक कमाई है। इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 225.65 करोड़ रुपये हो गया है। 'जेलर' ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। टिकट खिड़की पर 'जेलर' का सामना 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' से है।
रजनीकांत की 'जेलर' का आएगा सीक्वल
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। 'जेलर' का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। यह फिल्म की कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है। 'जेलर' की सफलता के बाद निर्माता फिल्म की अगली किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।