Page Loader
'पालात लोक 2' का पहला प्रोमो जारी, जयदीप अहलावत का दिखा धांसू अवतार
'पालात लोक 2' का पहला प्रोमो जारी (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

'पालात लोक 2' का पहला प्रोमो जारी, जयदीप अहलावत का दिखा धांसू अवतार

Dec 16, 2024
03:24 pm

क्या है खबर?

जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी की लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है। इस सीरीज का पहला सीजन 15 मई, 2020 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था और इसमें कुल 9 एपिसोड थे। लगभग 4 साल बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है। अब निर्माताओं ने 'पाताल लोक 2' का पहला प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें जयदीप का धांसू अवतार दिख रहा है।

प्रोमो 

जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी वेब सीरीज 

'पालाक लोक 2' जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। OTT प्लेटफॉर्म ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'मौसम बदलने वाला है। सावधान: आगे पाताल लोक है।' 'पालाक लोक 2' से जयदीप की पहली झलक पहले ही सामने आ चुकी है। इस सीरीज में इसमें गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो