दूसरे रणबीर कपूर बनने इंडस्ट्री में नहीं आए जयदीप अहलावत, नेपोटिज्म को अभिनेता ने बताया भ्रम
क्या है खबर?
नेपोटिज्म बॉलीवुड की दुनिया का अभिन्न अंग है, जिस पर बहस कभी खत्म नहीं होती है। बॉलीवुड कलाकार कभी ना कभी अपने साथ हुई नेपोटिज्म की घटना का खुलासा करता है।
अब अपने अभिनय से खास जगह बनाने वाले जयदीप अहलावत ने नेपोटिज्म पर बात की। अभिनेता ने सबको हैरान करते हुए स्टार किड्स का पक्ष लिया।
जयदीप ने दावा किया कि वह नेपोटिज्म पर विश्वास नहीं करते और किसी भी स्टार किड ने कभी उनकी भूमिका नहीं छीनी है।
बयान
नेपोटिज्म पर जयदीप का दोटूक बयान
मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में जब जयदीप से पूछा गया कि क्या नेपोटिज्म ने उन्हें कभी व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया है, तो इस पर उन्होंने जो जवाब दिया उसने सभी को हैरान कर दिया है।
जयदीप ने कहा, "उन्हें नहीं लगता कि रणबीर कपूर या वरुण धवन कभी भी उनकी कोई भूमिका छीन सकता है। वो रणबीर है और किसी को गुमान हो कि वो सिर्फ स्टार किड है इसलिए अच्छा एक्टर है तो यह भ्रम है।"
विस्तार
रणबीर बनने इंडस्ट्री में नहीं आए जयदीप
जयदीप के अनुसार किसी का भी इस भ्रम में रहना गलत कि वह अगर स्टार किड होता या होती तो वह अच्छा कलाकार बन जाता।
अभिनेता ने आगे कहा, "वो बाहर से भी आता ना तब भी वो रणबीर ही बनता क्योंकि कोई भी किसी का कौशल नहीं ले सकता। वह स्टार किड नहीं भी होता तब भी उतना ही अच्छा कलाकार होता।"
जयदीप ने यह भी कहा कि वह रणबीर बनने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आए हैं।
नाम
अपना नाम बनाने में लगाए ध्यान- जयदीप
अभिनेता का मानना है कि अगर कोई बाहरी इंडस्ट्री में आता है तो उसे अपना नाम और अस्तित्व बनाने में ध्यान लगाना चाहिए।
वह कहते हैं कि अगर कोई लड़की अगली आलिया भट्ट बनने के लिए इंडस्ट्री में आती है या कोई लड़का रणबीर बनने आता है, तो वह गलत है।
अभिनेता ने कहा, "मैं दूसरा रणबीर नहीं हूं, मैं पहला जयदीप हूं और सभी को ऐसे ही सचना चाहिए।"
फिल्म
जुनैद खान के साथ 'महाराज' में दिखेंगे जयदीप
जयदीप जल्द ही फिल्म 'महाराज' में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT पर रिलीज होगी। फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है।
'महाराज' में जुनैद और जयदीप के अलावा शरवरी वाघ और शालिनी पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं।