
'ज्वेल थीफ' से जयदीप अहलावत की पहली झलक आई सामने, जानिए कब और कहां देखें फिल्म
क्या है खबर?
पिछली बार जयदीप अहलावत फिल्म 'महाराज' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था। फिल्म बीते साल 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब जयदीप जल्द ही फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में जयदीप के साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे।
अब 'ज्वेल थीफ' से जयदीप की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
फिल्म
इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं ने जयदीप का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सही चोरी की कला एक खतरनाक कीमत के साथ आती है।'
'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा।
कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशन की कमान कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने संभाली है, वहीं सिद्धार्थ आनंद फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The art of the perfect heist comes with a dangerous price 🔥💎
— Netflix India (@NetflixIndia) April 10, 2025
Watch Jewel Thief, out 25 April, only on Netflix.#JewelThiefOnNetflix pic.twitter.com/eR5ViDYzac