
शाहरुख खान की 'किंग' में शामिल हुए जयदीप अहलावत, खूंखार विलेन बन मचाएंगे धमाल
क्या है खबर?
शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। यह फिल्म पिछले काफी समय से कई वजह से सुर्खियों में है। इन्हीं में एक है फिल्म की कास्टिंग।
अब तक इस फिल्म की स्टार कास्ट में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, अभय वर्माअभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों को शामिल किया गया है।
अब 'किंग' में दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत की एंट्री हो चुकी है। वह फिल्म में खूंखार खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट
शाहरुख ने खुद किया जयदीप को फोन
बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'किंग' में जयदीप को शामिल किया गया है। वह जैकी के साथ फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। जयदीप अपने हिस्से की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म में खलनायक के किरदार के लिए शाहरुख ने खुद जयदीप से संपर्क किया था।
उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें फोन किया और फिल्म में शामिल होने का अनुरोध किया।
किंग
सुहाना खान भी आएंगी नजर
'किंग' की शूटिंग 20 मई, 2025 से शुरू होने वाली है। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा और इसके बाद फिल्म की पूरी टीम यूरोप जाएगी और बाकी शूटिंग वही होगी।
इसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। दीपिका इसमें सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी। वह फिल्म में शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका में भी दिखेंगी।
'किंग' ईद, 2026 के मौके पर रिलीज हो सकती है। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के निर्देशक हैं।