Page Loader
जाह्ववी कपूर बचपन में अपनी अभद्र तस्वीरें इंटरनेट पर देख हो गई थीं परेशान
स्टारकिड होने के प्रभाव पर बोलीं जाह्नवी कपूर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्ववी कपूर बचपन में अपनी अभद्र तस्वीरें इंटरनेट पर देख हो गई थीं परेशान

Sep 29, 2023
01:34 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में स्टारकिड्स को मिलने वाले फायदों पर अक्सर बहस होती है। बचपन से ही लाइमलाइट और शोहरत उनकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं। हालांकि, बचपन से ही लोगों की नजरों में रहने और उन पर राय बनाए जाने से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर कम ही बात होती है। अब जाह्नवी कपूर ने बताया वह बचपन से ही आलोचनाओं का शिकार थीं। बचपन में उनकी तस्वीरों से भी छेड़छाड़ करके इंटरनेट पर डाल दिया गया था।

खबर

लाइमलाइट का जाह्नवी पर पड़ा बुरा प्रभाव 

एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि वह सिर्फ 10 साल की थीं जब पहली बार पपराजियों ने उनकी तस्वीर ली थी। जाह्नवी ने कहा कि लोगों को लगता है कि लाइमलाइट से वह मशहूर हो रही थीं, लेकिन इसके उलट वह खुद को अकेला महसूस करती थीं। उनके दोस्त उन्हें नापसंद करने लगे थे। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें समझ आता था, इसलिए वे मुझे नापसंद करने लगे। मुझे समझ नहीं थी कि क्या हो रहा है।

तस्वीरों से छेड़छाड़ 

इंटरनेट पर गलत तस्वीरें देख हुईं हैरान

बचपन में ही उन्हें वैक्सिंग न कराने के लिए ताने सुनने पड़े थे। उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे। जाह्नवी ने खुलासा किया कि बचपन में किसी ने उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ अभद्र तस्वीरें इंटरनेट पर डाल दी थीं। जब उन्होंने अपनी ऐसी तस्वीरें देखीं तो हैरान रह गईं। उन्होंने कहा कि AI के दौर में यह और आसान हो गया है। लोग इन्हें असली तस्वीरें समझते हैं, यह उन्हें काफी परेशान करता है।

स्टारकिड

स्टारकिड होने के कारण ट्रोल होती हैं जाह्नवी और खुशी

जाह्नवी ने बताया कि बचपन से ही उनकी और उनकी बहन की तस्वीरें बिना अनुमति के ली जाती रही हैं। जाह्नवी और उनकी बहन खुशी कपूर लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां हैं। जहां जाह्नवी ने 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, वहीं खुशी जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। स्टारकिड होने के कारण करियर शुरु होने के पहले ही दोनों को काफी ट्रोल किया गया।

आगामी फिल्में 

इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी

जाह्नवी पिछली बार वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' में नजर आई थीं। फिल्म काफी विवादों में भी रही। वह अब राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखेंगी। उनकी फिल्म 'उलझ' भी चर्चा में है। 'देवरा' में वह जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ काम कर रही हैं। 'रैम्बो' में टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी की जोड़ी देखने को मिलेगी। वह 'बड़े मियां छोटे मियां' का भी हिस्सा हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करीना कपूर भी अपने बच्चों तैमूर और जेह की तस्वीरें लिए जाने पर चिंता जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि तैमूर उनसे सवाल करता है कि वह मशहूर नहीं है, तो लोग उसकी तस्वीरें क्यों लेते हैं।