
भाइयों के करियर का दबाव न होता तो बोनी कपूर भी अभिनेता होते- जाह्नवी
क्या है खबर?
बोनी कपूर बॉलीवुड चहेते प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्मों का निर्माण किया है। पर्दे के पीछे इतने साल बिताने के बाद अब बोनी पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
बोनी कपूर, रणबीर कपूर स्टारर लव रंजन की फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रहे हैं।
बोनी के ऐक्टिंग डेब्यू पर उनकी बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि क्यों बोनी को यह शुरुआत करने में इतने साल लगे।
बयान
बिजनस और भाइयों के करियर में व्यस्त थे बोनी
एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि बोनी अपने परिवार, बिजनस और अपने भाइयों के करियर की देखभाल में इतना व्यस्त थे कि उन्होंने अपना अभिनय करियर शुरू ही नहीं किया।
जाह्नवी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर उनके पास अपने पिता का बिजनस और अपने भाइयों का करियर संभालने का दबाव नहीं होता तो वह भी एक अभिनेता होते।"
बोनी को इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी बेटी जाह्नवी ने ही प्रोत्साहित किया।
फिल्में
अनिल और संजय के साथ बनाईं ये फिल्में
भाइयों के करियर की बात करें तो बोनी ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं जिसमें उनके भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने अभिनय किया है।
'मिस्टर इंडिया', 'जुदाई', 'पुकार', 'वो सात दिन', 'लोफर' जैसी चर्चित फिल्मों में अनिल कपूर ने अभिनय किया है। वहीं, 'सिर्फ तुम' और 'प्रेम' जैसी फिल्मों ने संजय कपूर को शोहरत दिलाई थी।
इनके अलावा बोनी ने 'हमारा दिल आपके पास है', 'वॉन्टेड', 'रन', 'मॉम' समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
बोनी की फिल्म
तय नहीं हुआ है फिल्म का टाइटल
बोनी कपूर की डेब्यू फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं है। इस फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। चर्चा है फिल्म में कार्तिक आर्यन कैमियो करेंगे।
इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आए थे।
फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी हैं। इसके साथ ही वह फिल्म में रणबीर के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे।
आगामी फिल्में
ये हैं जाह्नवी की आने वाली फिल्में
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' 29 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जाह्नवी एक बिहारी लड़की के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल नजर आएंगे।
जाह्नवी राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर और मिसेज माही' में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं।
वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' और शशांक खेतान की फिल्म 'रणभूमि' में भी नजर आएंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अपना ऐक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में खुशी के अलावा सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे।