LOADING...
कमल हासन की फिल्म से तमिल सिनेमा में कदम रखेंगी जाह्नवी? जानिए इस खबर की सच्चाई
जाह्नवी कपूर, कमल हासन के साथ कर रहीं तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत?

कमल हासन की फिल्म से तमिल सिनेमा में कदम रखेंगी जाह्नवी? जानिए इस खबर की सच्चाई

Jul 07, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म 'मिली' में देखा गया था। भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कोई कमाल नहीं किया, लेकिन जाह्नवी ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। इसी फिल्म से असल में उन्होंने दर्शकों को अपनी मौजूदगी का अहसास कराया। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा तेज है कि जाह्नवी दिग्गज अभिनेता कमल हासन की एक फिल्म से तमिल सिनेमा का रुख कर रही हैं। आइए जानें इस खबर में कितनी सच्चाई है।

चर्चा

सबसे पहले जानिए क्या थी चर्चा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी तमिल सिनेमा में पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम कमल हासल संभाल रहे हैं, जो जाह्नवी की मां श्रीदेवी के बेहद करीबी दोस्त रहे हैं। श्रीदेवी और कमल ने 'सदमा' समेत कई सफल फिल्मों में साथ काम किया। चर्चा थी कि अब कमल, जाह्नवी को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके निर्देशक विग्नेश शिवन हैं। प्रदीप रंगनाथन भी फिल्म के निर्देशन से जुड़े हैं।

सच

क्या वाकई तमिल फिल्मों में आगाज कर रही हैं जाह्नवी?

इस खबर के आने से सोशल मीडिया पर प्रशंसक अपना उत्साह जाहिर करने लगे थे, लेकिन सच्चाई यह है कि जाह्नवी को ऐसी किसी फिल्म का प्रस्ताव मिला ही नहीं। इंडिया टुडे काे एक सूत्र ने बताया, "इस खबर में दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है। जाह्नवी से इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क ही नहीं किया गया है। विग्नेश और प्रदीप फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे हैं। कहानी तय होने के बाद ही वे कलाकारों पर विचार करेंगे।"

Advertisement

पदार्पण

'देवरा' से तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहीं जाह्नवी

जाह्नवी खुद को एक भाषा तक सीमित नहीं रखना चाहतीं। वह अपनी मां की तरह अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम करना चाहती हैं। साउथ की फिल्मों के प्रति वह कई बार अपनी दीवानगी जाहिर कर चुकी हैं। जाह्नवी तेलुगु सिनेमा की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं। उन्हें जल्द ही फिल्म 'देवरा' में देखा जाएगा, जिसमें उन्हें जूनियर एनटीआर का साथ मिला है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी हैं। वह इसमें खलनायक बने हैं।

Advertisement

आगामी फिल्में

जाह्नवी की ये फिल्में भी हैं लाइन में

जाह्नवी जल्द ही फिल्म 'बवाल' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी है। यह फिल्म जुलाई में अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। इसके अलावा फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' में वह राजकुमार राव के साथ दिखेंगी। एक स्पाई थ्रिलर फिल्म 'उलझ' भी जाह्नवी के खाते से जुड़ी है। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं करण जौहर की 'तख्त' और 'दोस्ताना 2' भी जाह्नवी के पास हैं।

Advertisement