Page Loader
सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर ने शुरू की 'देवरा' की शूटिंग, होगी जबरदस्त भिडंत 
सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर ने शुरू की 'देवरा' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टा/@taran_adarsh)

सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर ने शुरू की 'देवरा' की शूटिंग, होगी जबरदस्त भिडंत 

Jun 07, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जूनियर एनटीआर लंबे समय से अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं। फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है। अब खबर है कि सैफ और एनटीआर ने बुधवार से हैदराबाद में 'देवरा' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो अगले 2 सप्ताह तक चलने वाली है। इस दौरान सैफ और एनटीआर महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग करेंगे।

देवरा

5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 

एनटीआर की 'देवरा' के जरिए जाह्नवी अपना तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं और उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। फिल्म 'देवरा' 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। इसके अलावा एनटीआर ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' के लिए भी चर्चा में हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।