'मेरे अंगने' की शूटिंग के लिए पांच घंटों तक पूल में बैठी रहीं थीं जैकलीन फर्नांडीज
क्या है खबर?
हाल ही में रिलीज हुआ 'टी-सीरीज' का नया गाना 'मेरे अंगने में' को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें जैकलीन फर्नांडीज और आसिम रियाज को रोमांस करते हुए देखा जा रहा है।
गाने के रिलीज होते ही यह यू-ट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड करने लगा था। अब तक इसे 30 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने को जितना पसंद किया जा रहा है उतनी ही इसके लिए जैकलीन ने कड़ी मेहनत भी की है।
समय
शूट करने में लगा लंबा वक्त
जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी इस म्यूजिक वीडियो के लिए जितनी कड़ी मेहनत की है वह वाकई तारीफ के काबिल है।
राधिका राव के साथ इस गाने का निर्देशन करने वाले विनय सप्रू का कहना है, "हमने अपने इतने लंबे फिल्मी करियर में कई कलाकारों के साथ काम किया है। लेकिन शूटिंग के दौरान इन 3-4 दिनों में काम के प्रति जो समर्पण जैकलीन ने दिखाया वह बिल्कुल अलग ही था।"
जानकारी
पांच घंटे तक पूल में बैठी रहीं जैकलीन
इस वीडियो में एक योद्धा राजकुमार का किरदार निभा रहीं जैकलीन को हमाम पैलेस में एक सीन में पानी से भरे टब में बैठना था। लेकिन इस सीन को फाइनल होने में पांच घंटे का समय लगा और तब तक जैकलीन पूल में बैठी रहीं।
सराहना
निर्देशक ने बांधे जैकलीन की तारीफों के पुल
विनय सप्रू ने कहा, "हमें शूटिंग कम समय में पूरी करनी थी। हमें सीन्स को फिर से तैयार करना था और पानी में प्रॉप्स को दोबारा व्यवस्थित करने पड़े। इस प्रक्रिया में लंबा वक्त लगा। लेकिन जैकलीन ने हमारी परेशानी को समझा। वह तब तक पूल से बाहर नहीं निकली जब तक हमने पैक-अप नहीं कहा।"
उन्होंने आगे कहा, "हम जैकलीन के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारी लंबी और मुश्किल प्रक्रिया को समझा। उन्होंने हमसे कोई शिकायत नहीं की।"
सपोर्ट
जैकलीन ने किया पूरा सहयोग
इस गाने की शूटिंग के दौरान जैकलीन ने निर्देशक विनय से कहा, "आपको जो भी करना है आप कीजिए। गाने के लिए जो भी अच्छा हो वह आप कर सकते हैं। इसमें मैं आपका पूरा साथ दूंगी।"
अब गाना रिलीज होने के बाद नतीजे हम सभी के सामने हैं। सोशल मीडिया पर चारों ओर इस गाने की चर्चा की जा रही है। हर कोई इसे खूब पसंद कर रहा है।
जानकारी
ऐसे पूरा हुआ गाना
इस गाने को नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने अपनी जादूई आवाज से सजाया है। जबकि तनिष्क बागची ने इसमें संगीत दिया है। यह एक डांसिंग सॉन्ग है और इसके बोल वायु ने लिखे हैं।
इस गाने को होली ने एक दिन पहले यानी 9 मार्च को रिलीज किया गया था।
इस गाने ने केवल 24 घंटे के अंदर ही 17 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं जैकलीन
जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'अटैक' में देखा जाने वाला है।
इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और रकुलप्रीत सिंह जैसे सितारों को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा।
कहा जा रहा है कि उनकी यह फिल्म इसी साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
इसके अलावा उन्हें फिल्म 'हमारी शादी' में भी देखा जाएगा। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी।