
जैकलीन फर्नांडिस की इस गाड़ी की कीमत करोड़ों में, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बेहद स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकता है।
सामने आए वीडियो में जैकलीन एक रेस्तरां से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, इस दौरान रेस्तरां के बाहर खड़ी उनकी ग्रे रंग की गाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दरअसल, जैकलीन को बीते दिन मुंबई की सड़को पर अपनी सबसे महंगी गाड़ी BMW 740 i में सैर करते हुए देखा गया।
जैकलीन
जैकलीन के पास हैं ये गाड़ियां
अब प्रशंसक जैकलीन की इस गाड़ी की कीमत जानने को बेकरार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री की इस गाड़ी की कीमत 1.81 करोड़ रुपये है।
जैकलीन के कार कलेक्शन की बात करें तो अभिनेत्री के पास BMW 5-सीरीज (55 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज S-क्लास (1.54 करोड़ रुपये) और रेंज रोवर (2.20 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
मौजूदा वक्त में जैकलीन अपनी आने वाली फिल्म 'फतेह' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह सोनू सूद के साथ नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Glowing and how 😍 @asli_jacqueliene rocking the night scene effortlessly 💫👠
— @zoomtv (@ZoomTV) April 3, 2024
.
.#zoomtv #zoompapz #jacquelinefernandez #jacqueline #jacquelinef143 #celebrityfashion #celebritystyle #fashionista #jacquelinefernandezfans #fyp #party pic.twitter.com/h2i0jsDQ6r